कोरोना पॉजिटिव पाएं जाने के बाद ख़ैराहनी गाँव मे हुई सैम्पलिंग 8 कोरोना पॉज़िटिव ओर मिले

लखीमपुर खीरी:- निघासन कोतवाली क्षेत्र के खैराहनी गांव निवासी शिव कुमार के 30 वर्षीय बेटे को गत 28 जुलाई को सांप ने काट लिया था। जिसको जिला अस्पताल लखीमपुर में भर्ती कराया गया था। जहां हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया था। लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है। 3 अगस्त को युवक की कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग तथा राजस्व विभाग ने खैराहनी गांव में टीम भेजकर युवक के संपर्क में आये लोगों को होम आइसोलेट होने तथा गांव वालों को सतर्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी। इसके 6 अगस्त  को स्वास्थ्य विभाग  की टीम ख़ैराहनी गाँव पहुँचकर  पॉजिटिव  युवक के घर पहुंचकर युवक के संपर्क में आये लगभग 57  लोगों की सैम्पलिंग की जिसमें 8 लोगो की कोरोना पॉजिटिव आयी जिनमे कलावती उम्र 50  वर्ष ,वर्षा  उम्र 25 वर्ष, रीता देवी 35 वर्ष, दिलीप 24 वर्ष , राजेश 38 वर्ष, संजू 38 वर्ष , रामू 22 वर्ष , पुष्पा देवी इन लोगो की  रिपोर्ट पॉजिटिव है जिन्हें होम क़वारन्टीन कर दिया गया है इस मुके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ नीरज चौरसिया सी एच् सी निघासन, गीता देवी आंगनबाड़ी पुष्पा ए एन एम मौजूद रही लेकिन अभी तक ख़ैराहनी गाँव को प्रशासन के द्वारा सेनिटाइज नही कराया गया है जबकि बीते कई दिन हो गये है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.