आज दिनांक 15 अगस्त, 2020 को 74वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर समस्त पुलिसकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई
तथा इस पावन दिवस के महत्ता को याद कर सभी को सत्यनिष्ठा के साथ अपना कर्तव्य पालन कर सुदृढ़, सुरक्षित एवं शक्तिशाली राष्ट्र के निर्माण में योगदान करने हेतु प्रेरित किया गया। तत्पश्चात सराहनीय/उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व पदक प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इसके साथ ही जनपद के समस्त थानों, चौकियों एवं पुलिस कार्यालयों में भी अपर पुलिस अधीक्षक संबंधित क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक एवं चौकी प्रभारियों द्वारा समस्त पुलिस बल के साथ ध्वजारोहण कर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी गयी।
उत्कृष्ट/सराहनीय सेवा सम्मान प्राप्त करने वाले अधि/कर्मचारीगण:-
1. निरीक्षक नागरिक पुलिस श्री विद्या शंकर शुक्ला, निरीक्षक अपराध कोतवाली सदर- उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह
2. उ०नि० नागरिक पुलिस श्री सुनील कुमार सिंह, अपराध शाखा-
उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह
3. फायरमैन श्री कामता प्रसाद, फायर स्टेशन गोला-
सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह