पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा थाना ईसानगर का निरीक्षण किया गया

 आज दिनांक 15.08.20 को पुलिस अधीक्षक  खीरी द्वारा थाना ईसानगर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना कार्यालय, मालखाना, हवालात, मेस, कम्प्यूटर कक्ष व सम्पूर्ण थाना परिसर की साफ-सफाई,देख-रेख एवं रख-रखाव का अवलोकन किया गया
तथा जरूरी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। कार्यालय के निरीक्षण के दौरान ग्राम अपराध रजिस्टर एवं अपराध रजिस्टर, अभियोग दैनिकी, एनसीआर रजिस्टर, रोज नामचा आम, महिला उत्पीड़न रजिस्टर, क्रियाशील अपराधी रजिस्टर, गुंडा रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर का अवलोकन कर थाना
क्षेत्र में घटित होने वाले अपराधों के विषय में पूछताछ की गई तथा समस्त रजिस्टर्स/अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया। मालखाना निरीक्षण के दौरान माल मुकदमाती के व्यवस्थित रख-रखाव के संबंध में निर्देश दिए गए। नियमित रूप से ड्यूटी के दौरान गस्त, पिकेट या अन्य किसी भी प्रकार की शांति-व्यवस्था ड्यूटी हेतु पुलिसकर्मियों को शत प्रतिशत सशस्त्र भेजने के संबंध में भी निर्देश दिए गये। थाने पर दाखिल विभिन्न मुकदमों से संबंधित वाहनों व अन्य माल का विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये गये। कोरोना के बढते संक्रमण के दृष्टिगत कोविड केयर हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया तथा थाना परिसर के नियमित सैनीटाइजेशन तथा साफ-सफाई कराने, पुलिसकर्मियों को डियूटी के दौरान मास्क, ग्लब्स आदि सुरक्षा उपकरण धारण कर डियूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। जनशिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जाँच करने व विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देश दिये गये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.