लखीमपुर खीरी:-ग्राम प्रधान सफाईकर्मी व विकासखंड सचिव की लापरवाही से स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाता ग्राम पंचायत तेलीयार।
रमियाबेहड़ खीरी के विकास खंड ग्राम पंचायत तेलीयार मे स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जाती हैं जहां एक तरफ माननीय मोदी व योगी जी सरकार स्वच्छता अभियान के अंतर्गत लाखों रुपए ग्राम पंचायत में खर्चा का दावा करते हैं।
वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत तेलीयार में गंदा पानी सड़कों पर बहता नजर आता है ग्राम पंचायत तेलीयार मैं थोड़ी सी बरसात में सड़कों पर पर पानी भर जाता है और पानी का निकास ना होने के कारण पानी हफ्तो भरा रहता है जिस में मच्छर पैदा हो जाते हैं तथा मलेरिया जैसी भयानक बीमारी फैलने का खतरा उत्पन्न हो जाता है इसी प्रकार की समस्या होने के बावजूद ना ही ग्राम पंचायत प्रतिनिधि और विकासखंड सचिव न कोई अधिकारी ध्यान दे रहे है जिससे रास्ते पर निकलने वाले ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है गांव में कुछ जगह इंटरलॉकिंग सड़क तो बन गई है लेकिन कुछ मुख्य मार्ग पर अभी भी इंटरलॉकिंग सड़क सफ सफाई न होने करण थोड़ी सी बरसात में ही सड़कों पर पानी भर जाता बारिश की वजह से चलावा कीचड़ की समस्याओं का जिम्मेदार केवल ग्राम प्रधान व सफाईकर्मी विकास खंड सचिव है जिसके लिए ग्राम वासियों ने कई बार ग्राम प्रधान व सफाईकर्मी से कहा कि य नली सफाई का कार्य करवा दीजिए ग्राम प्रधान व सफाईकर्मी ने कहा कि नली सफाई का कार्य हम अपने ही मन से करेंगे तुम्हारे कहने से नहीं इसकी सूचना विकासखंड सचिव को दी गई विकासखंड सचिव ने कहा कि हम देखकर बताते हैं ग्रामीणों वासियों का कहना है कि कई बार नली सफ सफाई की देखभाल की गई है परंतु सफाई नहीं करवाया गया इसका जिम्मेदार केवल सबसे ज्यादा सफाई कर्मी व ग्राम प्रधान है कुछ ग्रामवासी मौके पर मौजूद रहे संदीप यादव उत्तम जायसवाल बदलू भार्गव रामप्रवेश भार्गव लल्लू रस्तोगी सोबरन भार्गव समसू इन सभी लोगों ने बताया है कि कई बार कहने के बावजूद भी अभी तक इस देश का कोई निस्तारण नहीं हुआ है।