थाना खीरी के नए कारनामों की नई दास्तान।

थाना खीरी:- नये कारनामों की नई दासताँ कोरोना संक्रमित चौकी के बंदी ग्रह में बंद कर दिया जाता है आरोपियों को भी अभी हाली में सीतापुर लखीमपुर नेशनल हाईवे पर बेहजम तिराहा के निकट समुदायिक स्वास्थ्य में 05/08/2020 लखीमपुर से विशेष डॉक्टरों द्वारा कोरोना की जांच का केम्प  दोपहर 12:30 बजे के आसपास 50 मरीजों को कोविड-19 की जांच कैंप लगाया गया जिसमें जांच के दौरान ओयल चौकी में तैनात तीन सिपाही की जांच रिपोर्ट में कोरोना को  कोरोना पॉजिटिव पाया गया है  क्षेत्र के लोगों को जांच के दौरान 47 लोग निगेटिव पाया गया वही उसमें ओयल क्षेत्र के तीन स्थाई रिपोर्टर भी निगेटिव।कोरोना की जांच रिपोर्ट में तीन पुलिस कर्मियों को कोरोना संक्रमित की सूचना मिलते ही ओयल पुलिस कर्मियों में मचा दहशत का माहौल।

उसके दूसरे दिन भी ओयल चौकी में तैनात सभी पुलिस कर्मीयों की जांच कराई गई।आपको बता दे कि दिन बीत जाने के बाद भी कोरोन जांच रिपोर्ट नही आई।कई जगह रस्सी बांधकर और कई जगह ओयल चौकी परिशर में कोरोना संक्रमित के भी चिपकाए गए चौकी परिसर संक्रमित है।जैसा कि ओयल चौकी परिसर में नजारा देखने को मिला ओयल चौकी मे तैनात पुलिस चौकी कई पुलिस कर्मियों फरियादी फरियाद लेकर आये कई फरियादी पुलिस के संपर्क में।अभी हाल ही में आपको बता दें कि ओयल नहर के किनारे कोठी में जुआं को लेकर दो जुंआरी आपस में भिड़े जिसमें दोनों जुआरियों के सर में चोट भी आईं थी।

ओयल पुलिस चौकी द्वारा घायल जुआरियों का मेङिकल भी कराया गया।ओयल चौकी मे तैनात अनूप कुमार दीवान द्वारा कोरोना जैसी संक्रमण चौकी परिशर के बंदी ग्रह में कई घटे बाद उन्हें बिना कोरोना 19 की जांच कराये उन जुवारियों को कस्बे घुमने के लिये छोङ भी दिया गया।

कस्बा ओएल क्षेत्र के तीन स्थानीय पत्रकार द्वारा जुआ में पकड़े गए आरोपियों की कवरेज करने गए पत्रकारों से चौकी परिसर में तैनात अनूप कुमार दीवान द्वारा स्थानीय पत्रकारों के साथ बदसलूकी करते दिखाई वही पर मौजूद एक पत्रकार के कैमरे में कैद  हो गया वही चौकी में तैनात आरक्षी आशीष कुमार प्रजापति द्वारा भी पत्रकारों के साथ  के साथ बदसलूकी का मामला सामने निकल कर आ रहा है।

 योगी सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद भी लखीमपुर खीरी की पुलिस पत्रकारों की सुरक्षा व्यवस्था करने को लेकर नाकाम  साबित हो रही है चौथा स्तंभ माने जाने वाले पत्रकारों के प्रति जगह जगह पर हमले देखते हुये पत्रकारों के प्रति शुरक्षा व्यवस्था को लेकर यूपी सरकार द्वारा पत्रकारों के लिए नये नये नियम व कानून निकाले जा रहे है  पत्रकारों के साथ बदसलूकी करने वाले को जेल व 50,000 जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है।ओयल पुलिस चौकी मे तैनात पुलिस कर्मी आशीष कुमार प्रजापति द्वारा पत्रकारों पर बदसलूकी करते हुए दिखाई दिये।

ओयल पुलिस चौकी में तैनात अनुप कुमार दीवान द्वारा पत्रकारों के साथ बदसलूकी करते दिखाई दिए वहीं पर मौजूद पत्रकार ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और वही दीवान कैमरे में कैद करता देख तुरंत दौड़कर पत्रकार से मोबाइल कैमरा छीनने की कोशिश की गई।

दो जुआंरियों में आपस में मार पीट की घटना की जानकारी पर तुरन्त पुलिस ने दोनों जुआरियों पकङ कर कोरोना संक्रमित चौकी के बंदी ग्रह में बंद कर दिया उसका छोटा मार पीट की प्रार्थना पत्र देने आए निर्दोष को ओयल पुलिस ने बंदी ग्रह में बंद कर दिया और चौकी मे तैनात आशीष कुमार प्रजापति ने बे गुनाह को भी पट्टे भी से मारा गया।चन्द रुपयों के लिये नियम व कानून का पाठ पढाने वाले पुलिस कर्मी रक्षक ही भक्षक बने हुये है।

अब निर्दोषों को कैसे मिलेगा न्याय।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.