निघासन:-जिलाधिकारी के आदेशानुसार आबकारी निरीक्षक गिरीश कुमार अनिल मिश्रा, शहनाज अली,प्रमोद कुमार शुक्ला आदि टीम में शामिल क्षेत्र के गांव चिरकुवा, चखरा,दौलतापुर आदि गांवों व नदी,पोखरों के किनारे अवैध कच्चीं शराब बन रही व बेची जा रही अवैध शराब के विरुद्ध पुनः अभियान चलाकर इसपर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी का अभियान शुरु कर दिया,आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से अवैध कच्चीं शराब व्यवसायियों में हड़कंप मच गया हैं।
आबकारी विभाग की छापेमारी से अवैध कच्ची शराब व्यवसायियों में मचा हुआ है हड़कंप... लखीमपुर खीरी।
0
8/09/2020 09:22:00 pm
Tags