तंबाकू में मौजूद हानिकारक तत्वों से डिमेंशिया का खतरा 100% ज्यादा ...ज्योति बाबा
कानपुर 2 अगस्त l सिगरेट,शराब की लत न सिर्फ श्वास और फेफड़ों रोग बल्कि कैंसर का रोगी बनाने के अलावा आपकी याददाश्त और तार्किक छमता को खत्म कर सकती है उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में फैमिली हॉस्पिटल के सहयोग से कोरोना मिटाओ नशा हटाओ हरियाली बढ़ाओ अभियान के तहत रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर आयोजित वर्चुअल संगोष्ठी में शीर्षक "धूम्रपान करे कोरोना आह्वान" पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कहीं ,श्री ज्योति बाबा ने आगे कहा कि लांसेट जर्नल में छपे यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के हालिया अध्ययन में नशीले व जानलेवा पदार्थों की याददाश्त और तार्किक छमता के लिए भी घातक करार दिया गया है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुन्हा चेतावनी जारी की है कि धूम्रपान करने तथा पान मसाला खाने वालों को न सिर्फ कोरोना संक्रमण हो सकता है बल्कि इनकी पीक व सिगरेट के धुएं की चपेट में आने वालों को भी कोरोना संक्रमण 80 प्रतिशत प्रतिशत ज्यादा हो सकता है l फैमिली हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ अजीत सिंह ने कहा कि बार-बार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना संक्रमण से बचने के लिए तंबाकू पान मसाला व सिगरेट के सेवन से दूर रहने की चेतावनी जारी कर रहा है जबकि इन नशीले पदार्थों पर प्रतिबंध लगाएं बिना यह सम्मानित लोग स्वयं संक्रमित होकर घर परिवार और समाज को भी संक्रमित कर देंगे l संविधान रक्षक दल के राष्ट्रीय संयोजक राजेंद्र कश्यप ने कहा कि देश में कोरोनावायरस संक्रमित की संख्या लगभग 1800000 पहुंचने वाली है इसीलिए शराब सिगरेट व पान मसाले पर अविलंब प्रतिबंध कोरोना सुनामी बनने से पहले लगाएं l वरिष्ठ समाजसेवी व्यापारी नेता इंदु जैन ने कहा कि देश का धन युवा को नशे के रोग से बचा कर ही करोना संक्रमण से बचाया जा सकता है l वर्चुअल संगोष्ठी का संचालन लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डधारी आलोक मेहरोत्रा और धन्यवाद समाज चिंतक राकेश चौरसिया ने दिया l अन्य भाग लेने वाले प्रमुख विचारक सर्व श्री मनोज कुमार पाल, विवेकानंद गिरी, प्रेमनाथ चौधरी ,स्वामी गीता इत्यादि थी l
मुन्ना चौरसिया
मीडिया प्रभारी
सोसाइटी योग ज्योति इंडिया