घाटमपुर कोतवाल सचचिदानंद लाईन हाजिर नये कोतवाल सत्यदेव शर्मा ने संभाला चार्ज

कानपुर घाटमपुर थाना में कोतवाल सचचिदानंद काफी दिनों से तमाम मामलों में विवादित ,हाल ही में चौकी इंचार्ज जाजपुर के द्वारा एक शराब ठेका से शराब की जाच करने पर नकली शराब बताकर सेलसमैन को घाटमपुर थाना में बैठा लिया गया था जिस पर घूस मागने के साथ कोतवाल के द्वारा चौकी इंचार्ज जाजपुर का पक्ष लेते हुए जिसका आडियो वायरल होने पर जाच शुरू हो गई थी
इन तमाम मामलों को देखते हुएऔर आचरण व वयवहार ठीक न होने के कारण यस यस पी कानपुर नगर के द्वारा कोतवाल घाटमपुर सचचिदानंद को लाईन हाजिर कर घाटमपुर के नये कोतवाल सत्यदेव शर्मा जी को नियुक्त किया गया है


वीरेंद्र कुशवाहा की खास रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.