देहरादून, प्रदेश की राजधानी देहरादून सहित ऊधमसिंहनगर के एसएसपी रहे आईपीएस अफसर सदानंद दाते की माता का कोरोना महामारी की वजह से निधन हो गया।
पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था अशोक कुमार ने अपने फेसबुक पेज पर यह जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा है कि हमारे कैडर के एक उत्कृष्ट पुलिस अधिकारी सदानंद दाते की माता सुमन दाते आज कोविड-19 से लड़ाई की जंग हार गईं। वह 18 जुलाई से कोरोना संक्रमित थीं और आखिरी सांस तक बहादुरी से लड़ीं। अशोक कुमार ने प्रार्थना की है कि भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और सदानंद को असीम दुख की घड़ी में सहन करने की शक्ति प्रदान करे। सदानंद दाते वर्तमान में सीबीआई में प्रतिनियुक्ति पर हैं।