नक्सलियों से सुरक्षाबल के जवानों का मुठभेड़, 4 हुए ढेर।

 छत्तीसगढ़:- सुकमा में नक्सलियों के मांद में ही उन्हें करारी चोट लगी है. सुरक्षाबल के जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है।

इस मुठभेड़ में 4 नक्सलियों के मारे जाने का दावा पुलिस कर रही है. इसमें से 2 वर्दीधारी और दो ग्रामीण वेष में नक्सली बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि बारिश के बीच सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है।
जिसमें नक्सलियों को भारी नुकसान होने की खबर है. हालांकि, जवान अभी भी जंगलों में मौजूद हैं।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए हैं. इसके साथ ही मौके से 303 रायफल व भरमार बंदूक बरामद किया गया. खबर की पुष्टि सुकमा एसपी शलभ सिन्हा ने की है. जिले के चिंतलनार इलाके में डीआरजी व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. जवान अभी भी उसी इलाके में सर्चिंग कर रहे हैं और मुठभेड़ भी रुक-रुक कर हो रही है. एसपी शलभ सिन्हा का कहना है कि जगरगुंडा इलाके में मुठभेड़ हुई है, लेकिन कुछ जवान बाहर आएंगे तभी पूरी जानकारी मिल पाएगी.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.