बिजनौर:- सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए, आज 04-08-2020 को महान दल कार्यकर्ताओं की बैठक करके जिले की पूर्ण कमेटी का गठन किया गया। महान दल के मुखिया जी के निर्देशानुसार प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रामानंद सैनी तथा प्रदेश संगठन सचिव श्री धर्मेन्द्र सैनी ने जिले की कमेटी का गठन करके पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी।
जिलाध्यक्ष श्री ओमेंद्र तोमर जी, उपाध्यक्ष जनाब यासिर अराफात अंसारी, महासचिव श्री मन्नूसैनी , कोषाध्यक्ष श्री डाoकमलसैनी, राजपाल सैनी, गजराज सैनी, हरपाल सैनी, रामकुमार सैनी, रामसिंह सैनी, पुखराज सैनी तथा युवा जिलाध्यक्ष विकास सैनी, युवा महासचिव सोनू सैनी, उपाध्यक्ष बिपिन सैनी को बनाया गया।