भेलसर(अयोध्या):-उपजिलाधिकारी विपिन सिंह व क्षेत्राधिकारी डॉ0 धर्मेन्द्र यादव ने मोहर्रम त्योहार के मद्देनजर दंगा रोधी उपकरणों से लैस होकर नगर के प्रमुख मार्गों पर पुलिस बल के साथ रूट मार्च किया।
मार्च के दौरान एसडीएम ने नगर वासियों से अपील की कि शासन के निर्देश पर 1 फीट तक ऊंचाई की ताजिया रखें।भीड़ के साथ ताजिया कर्बला तक न ले जाएं।उन्होंने कहा कि मोहर्रम के जुलूस के निकलने पर शासन ने पाबंदी लगा दी है।आम नागरिक शासन के आदेश निर्देश का पालन करें और त्योहार के मद्देनजर मास्क का प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।उन्होंने बताया कि शहर के सोफियाना,शेखना,पूरेखान,अकबरगंज,नबाबा बाजार,कटरा,अमानीगंज रोड,काशीपुर,मलिकजादा,मखदूमजादा,पूरेमियां से निकले पुलिस बल ने रूट मार्च कर शांति पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की।कहा कि शासन की गाइडलाइन व कोविड 19 के नियमावली के निर्देशानुसार त्यौहार मनाये।इस दौरान कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव,एसएसआई शमशाद अली,चौकी प्रभारी किला बीडी पांडे,चौकी प्रभारी नयागंज वीरेंद्र कुमार,चौकी प्रभारी भेलसर रतन लाल शर्मा,चौकी इंचार्ज सुजागंज सुधाकर यादव,उपनिरीक्षक सुजीत मौर्य,सुनील कुमार,राम खिलाड़ी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।