साइकिल रैली की तैयारी को लेकर संपन्न हुई बैठक।


आलापुर अम्बेडकर नगर:-विधानसभा क्षेत्र जलालपुरआज कर्बला चौराहे पर  साइकिल रैली की  तैयारी बैठक को लेकर युवजन सभा जिला अध्यक्ष प्रद्युम्न यादव बबलू विधानसभा जलालपुर में युवजन सभा के नेतृत्व में कर्बला नर्सरी से मंगुरा डिला होते हुए रफीगंज तक साइकिल यात्रा समाजवादी आवाहन पत्र वितरित करते हुए कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 2/9/2020 दिन बुधवार दिन में 12:00 बजे से रवाना किए जाने पर चर्चा पर चर्चा करते हुए

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बलिराम गौतम रजनीकांत राजभर विक्की यादव हरिओम यादव धर्मेंद्र यादव संतोष वर्माअखिलेश यादव हेमंत यादव जितेंद्र भार्गव अमित यादव विनोद यादव दिनेश राजभर विशाल सिंह शिवम मौर्य मुकेश निखिल चौधरी मुकेश चौधरी  विनीतश्रीवास्तव संजीव यादव अंकित यादव आदि लोगमौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.