आलापुर अम्बेकरनगर:-जहांगीरगंज ब्लॉक के अन्तर्गत ग्रामसभा गनपत पुर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की हुई सामूहिक बैठक।
बैठक में ब्लॉक परियोजना प्रबंधक कृष्णा लाल चौहान ने बैठक में सभी समूह की औरतों को बा कायदे पूरे नियमों को फार्मूलों के साथ समझाया और बताया कि समूह में जुड़ने से सभी लोगों का सरकार के निर्देशों के द्वारा निराकरण हो रहा है जिससे हर आसहाय महिलाएं अपना भरण पोषण कायदे से कर सके और सभी लोगों को ज्यादा से ज्यादा लोग समूह में जुड़े लोगों से आग्रह भी किया उक्त गांव में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं ने बैठक में भाग भी लिया ब्लॉक परियोजना कृष्णा लाल चौहान ने विधिपूर्वक लोगों को समझाया लोगों ने बाद में चौहान जी का आभार जताया।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की हुई सामूहिक बैठक।
0
8/31/2020 07:02:00 am
Tags