बीते 24 घंटे में 15 नए मरीज सामने आए हैं। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 743 हो गई।

अंबेडकरनगर:-जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बीते 24 घंटे में 15 नए मरीज सामने आए हैं। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 743 हो गई है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।


इससे बचाव के लिए स्वास्थ्य टीम लगातार लोगों को दिशा निर्देश भी जारी कर रही है। इस बीच 24 घंटे में 15 नए मरीज सामने आए हैं।

इस तरह अब कुल मरीजों की संख्या 743 हो गई है। इसमें 513 ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 17 की मौत हो चुकी है। मौजूदा समय में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 212 है। सीएमओ डॉ अशोक कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी को जरूरी एहतियात बरतने पर ध्यान देना होगा। इस बीमारी को यूं ही हल्के में न ले। इसका बचाव मात्र एहतियात है। इसके लिए मास्क, सैनिटाइजर, साफ सफाई व सोशल डिस्टेंसिंग अहम बिन्दु हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.