अंबेडकर नगर:- समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामसकल यादव ने झंडा दिखाकर साइकिल यात्रा रवाना किया जिसका नेतृत्व युवजन सभा के जिला अध्यक्ष प्रद्युम्न यादव बबलू ने किया ।मालूम हो कटेहरी विधानसभा अध्यक्ष अनिल निषाद द्वारा जिलाअध्यक्ष रामसकल यादव का स्वागत पार्टी कार्यालय पर किया गया इस मौके पर अध्यक्ष युवजन सभा प्रद्युम्न यादव बबलू का भी स्वागत किया गया। स्वागत की कड़ी में महासचिव पवन यादव दुर्गविजय पटेल विजयबहादुर पटेल इंद्रपाल यादव संदीप यादव अंकित वर्मा द्वारा स्वागत किया गया ।
समाजवादी पार्टी कटेहरी कार्यालय से साइकिल यात्रा को झंडी दिखाकर रामसकल यादव ने रवाना किया और समापन यादव नगर कॉलोनी पर किया गया ।कार्यक्रम में महासचिव मुजीबअहमद सोनू मोहम्मद कासिम रोहितबौद्ध आदि सैकड़ों नवयुवकों ने साइकिल यात्रा में भाग लिया । साइकिल यात्रियों ने समाजवादी पार्टी आवाहन पत्र वितरण कियासाइकिल यात्रियों को जगह जगह सूक्ष्म जलपान की भी व्यवस्था कराई गई। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामसकल यादव ने कहा कि साइकिल यात्रा के माध्यम से समाजवादी आवाहन पत्र को जन-जन पहुंचाने का काम किया जा रहा है 2022 में लामबंद होकर उत्तर प्रदेश की जनता अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएगी ।
युवजन सभा प्रद्युम्न यादव बबलू सभी नौजवान साथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आश्वासन दिया की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व पर काम करें आने वाला समय नौजवानों का है।