अंबेडकर नगर:- आलापुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत भूपतिपुर कोड़रहा में स्थित प्राथमिक विद्यालय भूपतिपुर कोड़रहा के प्रांगण में चारों तरफ जलभराव हो गया है।
विद्यालय में पहुँचने के लिए पानी और कीचड़ में से घुस कर जाना पड़ता है यह सब कारण जियालाल गोस्वामी पुत्र राम अधार और उनके लड़को काशी नाथ गोस्वामी उर्फ प्रिंस और अन्य तथा ऊषा पुत्री त्रियुगी आदि के द्वारा गोपालपट्टी के गाटा संख्या-35 जो कि बंजर है मे प्रधान नीलम चतुर्वेदी द्वारा पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराये जाने पर हो रहा है ।जिसमें जियालाल ने बंजर जमीन में अपना घर बना रखा है और अवैध कब्जा कर रखा है और अभी कुछ दिन पहले ही बंजर भूमि पर ही कब्जा करने के लिए मंदिर निर्माण भी कर दिया है अब वह पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय का विरोध कर रहे हैं तथा विद्यालय के प्रांगण में भी कुछ नहीं करने दे रहे हैं और दबंगयी का आलम यह है कि अपने अगल बगल के लोगों को भी हमेशा परेशान करते रहते हैं ।विद्यालय में कोई निर्माण नहीं करने देते हैं अब जब बंजर जमीन में निर्माण कार्य हो रहा है तो बार बार आकर रोकते हैं महिलाओं को आगे करके शौचालय को क्षतिग्रस्त करवाते हैं और गाली गलौज करवाते है और चूंकि नीलम चतुर्वेदी प्रधान के पति वरिष्ठ भाजपा के कद्दावर और बेदाग स्वच्छ छवि के नेता हैं।गरीबों के मसीहा यमुना प्रसाद चतुर्वेदी है तो यह सब अब उनकीं छवि धूमिल करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ भी अनाप शनाप टिप्पणी कर रहे हैं ।यह निर्माण प्रधान ग्राम पंचायत द्वारा किया जा रहा है।सक्षम अधिकारी इस गम्भीर समस्या का निराकरण जल्द से जल्द करें।
ओंंकार नाथ सिंह रिपोर्टर उत्तर प्रदेश।