धूमधाम से मनाया जा रहा है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व तथा प्राथमिक विद्यालयों में हो रहा है राशन वितरण का कार्य।

 अम्बेडकर नगर :-अंबेडकर नगर आलापुर जहाँगीरगंज विकास खण्ड में चाण्डीपुरकला में नागा बाबा के कुटी पर श्रीकृष्ण जनमाष्टमी

जेठांस मे केदारनाथ श्रीवास्तव,दिनेश प्रसाद श्री वास्तव एडवोकेट के घर भगवान श्रीकृष्ण जनमाष्टमी,सरयूनगर में भाष्कर प्रसाद त्रिपाठी के मन्दिर पर,अनिल प्रसाद मिश्र के मकान पर
सरयूनगर में बहुत ही सराहनीय ढ़ंग से हर्षोल्लास के साथ मनायीं जा रही है।समस्त देश वासियों, क्षेत्र वासियों के ऊपर भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त होता रहे।

ओंंकारनाथ सिंह रिपोर्टर उत्तर प्रदेश।-आलापुर


अंबेडकर नगर : प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं को दिया जा रहा है राशन...

 जहाँगीरगंज शिक्षा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसन्त पुर छोटू मे स्थित प्राथमिक विद्यालय करमनपुर में छात्र, छात्राओं को शासन और अधिकारी के निर्देश पर राशन वितरण किया जा रहा है।

ध्रुवचन्द यादव,ओंंकार नाथ सिंह ,नीलम, सत्यम कुमार गुप्ता, प्रधान, संतराम विद्मालय शिक्षासमिति के अध्यक्ष के देखरख में सराहनीय ढ़ंग से वितरण किया जा रहा है।


अमनसिंह रिपोर्टर अंबेडकर नगर।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.