युवा अधिवक्ताओं द्वारा सेनेटाइजेशन एवं जागरूकता अभियान की शुरुआत आशीर्वाद चैम्बर व सिविल कोर्ट के द्वारा सराहनीय कार्य

वाराणासी के युवा अधिवक्ताओं द्वारा  सेनेटाइजेशन एवं जागरूकता अभियान की शुरुआत आशीर्वाद चैम्बर व सिविल कोर्ट के द्वारा सराहनीय कार्य

वाराणसी: कचहरी आशीर्वाद चैम्बर के अधिवक्ता ऋषि कान्त सिहं ने कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखकर अपनी टीम के साथ लोगों को जागरुक एवं सेनेटाइजेशन का अभियान करने का निश्चचय किया एवं प्रत्येक शनिवार को वाराणासी जिला में एक क्षेत्र चिन्हित कर सेनेटाइजेशन एवं जागरूक अभियान की शुरुआत की। शनिवार को महावीर मंदिर अर्दली बाजार वाराणासी से शुभारम्भ कचहरी के वरिष्ठ अधिवक्ता शशि कान्त राय चुन्ना राय एवं शैलेन्द्र प्रताप सिहं सरदार सदस्य प्रबन्ध समिति बनारस बार के नेतृत्व में किया गया। शशिकांत राय चुन्ना राय आशीर्वाद चैम्बर के सरंक्षक भी है और आशीर्वाद चैम्बर के द्वारा जो भी समाज सेवा किया जाता है उसमें उनका उल्लेखनीय योगदान रहता है। आशीर्वाद टीम ने महावीर मंदिर से शुरूआत करते हुए भुवनेश्वर नगर कालोनी, अर्दली बाजार, पुलिस चौकी होते हुए विन्धयवासिनी नगर कालोनी में समापन किया गया। विन्धयवासिनी नगर कालोनी के अध्यक्ष रमाधीन सिंह एवं कालोनी के ही सम्मानित सदस्य अजय अग्रवाल ने काफी प्रोत्साहित किया और छिड़काव वाला दवा भी दियें और हरसम्भव मदद करने को कहा।अभियान में उपस्थित आशीर्वाद चैम्बर के अधिवक्ता ऋषि कान्त सिहं, चन्द्रकेश सिंह, नवीन कुमार सिंह नेगुरा, कमलेश सिंह कुशवाहा, प्रशान्त चौबे, सूर्य कुमार यादव, अंकुर प्रकाश, रजत कान्त सिहं, विकास कुमार राय, विकास कुमार ,अनिल चौहान एवं अजय कुमार उपस्थित थे।


संवाददाता:- रवि कौशिक
 वाराणसी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.