जंसा थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष भदौरिया के नेतृत्व में पूरे जंसा क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया

जंसा थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष भदौरिया के नेतृत्व में पूरे जंसा  क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान बेवजह घूमने वालो को अच्छी तरह से सबक  मिल जाये इस लिए पांच सौ रुपए का  शमन शुल्क भरवाने के बाद उनका रसीद देखकर छोड़ा जा रहा है ताकि इस  समन शुल्क  भरने से पता चल जाएगी बेवजह घूमने पर पकड़े जाने पर ₹500 का   शमन शुल्क लग रहा है अगर शमन शुल्क नहीं भरना है तो गाड़ी का अपने चालान करवा कर घर जा सकते हैं यह अभियान हमारे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक जीने पूरे वाराणसी में लागू कर रखा है की घर से बाहर नहीं निकलेंगे तो कोरोना जैसी  महामारी से बचा जा सकता है इसलिए यह अभियान चलाया जा रहा है यही चीज हमारे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मार्तंड सिंह ने भी लागू किया है कि बेवजह बाहर ना घूमें तब पर भी जनता किसी न किसी बहाने बाहर निकल कर कोरोना जैसी महामारी को हल्के में ले रहे हैं इसीलिए चेकिंग अभियान बहुत तेजी से चलाया जा रहा है कि बिना मास्क वह बिना हेलमेट या फिर त्रिपल सवारी पर पकड़े जाने पर या तो आप समन शुल्क भरिए या फिर अपना चालान कटवा आइए यह अभियान जंसा चौराहे पर थाना अध्यक्ष आशीष भदौरिया जंसा हल्का चौकी इंचार्ज विनय तिवारी यस आई बब्बन सिंह हल्का चौकी इंचार्ज गौरव सिंह हल्का चौकी इंचार्ज सुधाकर सिंह हल्का चौकी इंचार्ज आदित्य सिंह आदि कांस्टेबल लोग मौजूद रहे।

संवाददाता:- रवि कौशिक वाराणसी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.