पत्रकार प्रेस परिषद यूनियन प्रदेश सचिव शादाब अली,द्वारा लगातार कोरोना योद्धा सम्मान देने का काम

कोरोना योद्धा पर आज सफीपुर एसएसआई विजय सिंह सेंगर एसएसआई बांगरमऊ डी डी पाल व  कांग्रेसी समाजसेवी नेता शशांक शेखर शुक्ला, बांगरमऊ टोल प्लाजा एक्सप्रेसवे मैनेजर रंजीत सिंह को पत्रकार शादाब अली द्वारा करोना योद्धा सर्टिफिकेट देकर बढ़ाया गया उनका मनोबल

शादाब अली की रिपोर्ट


जिसमे उनके द्वारा किये गए योगदान के लिए सम्मान से नवाज़ा गया।

 सफीपुर एसएसआई विजय सिंह सेंगर बांगरमऊ एसएसआई डीडी पाल, समाजसेवी कांग्रेसी नेता शशांक शेखर शुक्ला टोल प्लाजा बांगरमऊ एक्सप्रेसवे मैनेजर रंजीत को भी आज जो हमारे लिये हर वक़्त जो अपनी पहचान की परवाह किए बगैर जो समाज के किसी पुरस्कार एवम पारितोषिक से बेपरवाह थे

हमारे लिये वह हर वक़्त तत्पर रहते हैं ,रात हो या दिन तारीकियाँ हो या सुबह का उजाला। कर्तव्य के पालन में भी देखा ,कभी। ऐसी निर्भय साहसी क़ौम के लिये,आज पत्रकार शादाब अली द्वारा सम्मानित करने के लिये इस सम्मान समारोह से आज इनको भी  नवाजा गया।

शादाब अली पत्रकार द्वारा आज सफीपुर एसएसई विजय सिंह सेंगर, बांगरमऊ एसएसई डी डी पाल, कांग्रेसी समाजसेवी नेता शशांक शेखर शुक्ला बांगरमऊ टोल प्लाजा मैनेजर रंजीत सहित कई को कोरोना योद्धा सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.