जिला बसपा कार्यालय अकबरपुर जिला युनिट पदाधिकारी की बैठक में कानपुर देहात कोतवाली चौबेपुर के अन्तॆगत बदमाशो को पकड़ने गयी पुलिस टीम के ऊपर जानलेवा हमले में सभी शहीद हुए जवानों के याद में बसपा कार्यालय में भावभीनी श्रध्दाजंली दिया गया, बीएसपी की यह माँग है कि अपराधियों के ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाय तथा मृतक जवानों के परिवार में समुचित अनुग्रह राशि भी दिलाया जाय यही सरकार से माँग है श्रधांजली सभा की अध्यक्षता बसपा के जिला अध्यक्ष अरविंद गौतम ने किया, श्रधांजली सभा में सुनील सांवत, प्रीतम पाल, रामप्यारे निषाद रवींद्र उपाध्याय बादशाह खान प्रवीण शर्मा बालमुकुन्द धुरिया रविन्द्र निषाद रामअचल गौतम बच्चाराम वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।