वाराणसी।मडुवाडीह थाना अंतर्गत चांदपुर चौराहे पर लोहता की तरफ से एक ट्रक के आगे मेडिकल का पास लगाया था का मौके पर पुलिस रोका तो उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में साहब मैं मेडिसिन ढोया करते थे और मैं वही पास लगाया था कि आगे आप लोग मिलेंगे तो मेडिसिन का पास देखकर मुझे छोड़ देंगे।लेकिन अचानक मौके पर सिपाही ने हाथ दिया और वाहन को रुकवाया देखा पास मेडिसिन का लगा है और ट्रक में कबाड लदा है मौके पर मडुवाडीह इस्पेक्टर महेंद्र राम प्रजापति ने ट्रक का चालान कर वापस लोहता की तरफ भेज दिए गया।
संवाददाता :- रवि कौशिक
वाराणसी
संवाददाता :- रवि कौशिक
वाराणसी