लॉकडाउन का करेगे उल्लंघन नही सुधरेगें हम

वाराणसी जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक द्वारा शनिवार से रविवार तक कोरोना जैसी गंभीर बीमारी को मद्देनजर देखते हुए बनारस बंद करने कि गाइड लाइन जारी किया गया फिर भी जनता कर रही उल्लंघन सड़को पर आये दिन की तरह शनिवार को जनता निकली सड़क पर ये हाल चौकाघाट चौराहे का जहाँ एक तरफ यातायात पुलिस अधीक्षक श्रवण कुमार सिंह ने एक सप्ताह पहले यातायात पुलिस कर्मियों के साथ पूरे वाराणसी में कोरोना जैसी गंभीर बीमारी को मद्देनजर देखते हुए जनता को जागरूक किया कि बगैर काम से बेवजह सड़को पर न निकले सोशल डिस्टेंस का पालन करें मुँह पर मास्क लगाकर हेलमेट पहन कर टो व्हीलर व गाड़ी चलाने वाले मुँह पर मास्क लगाकर ही गाड़ी चलाये एवं बाइक चलाये बुलेट में गोली चलने जैसी आवाज पर सैकड़ों बुलेट का चालान भी किया गया लेकिन बनारस की जनता ने कसम खाया है कि हम नही सुधरेंगे आये दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गाइड लाइन भी जारी किया गया कि पूरे उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम रहें ऐसी स्थिति में कुछ जिलों में यातायात नियमों का पालन भी जनता द्वारा किया रहा है तो कुछ जिलो के छूट पुट घटनाऐ देखने को मिल रही है आज शनिवार को यातायात पुलिस कर्मियो ने बहुत सूझबूझ से बनारस की जनता को समझाने कि कोशिश की बगैर काम से घर से बाहर न निकले फिर भी जनता लॉकडाउन का पालन करने में कोई परहेज करती नही दिखी यातायात पुलिस के   टीएसआई  के साथ लगे पुलिस कर्मी व होमगार्ड्स भी जनता को समझाने बुझाने कि कोशिश कि फिर भी बनारस की जनता ने कसम खाया है कि हम नही सुधरेंगे ।


 संवाददाता :-रवि कौशिक वाराणसी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.