वैश्विक महामारी करोना ने वाराणसी में अब तक का अपना रिकॉर्ड ध्वस्त किया


पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय भेलूपुर, पुलिस लाइन, रिजर्व पुलिस लाइन, पीएसी भुल्लनपुर एवं एसएसपीजी हॉस्पिटल कर्मी सहित जिले में 179 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 25 हुए स्वास्थ्य

पूर्वाहन तक 40 तथा सायं तक 139 सहित कुल 179 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले

जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1822 और जबकि 788 मरीज हुए स्वस्थ

एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 996



      वाराणसी आज जिले में गुरूवार को सायं से शुक्रवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 145 रिपोर्ट में से 40 तथा सायं तक प्राप्त 1279 रिपोर्ट में से 139 सहित कुल प्राप्त 1424 रिपोर्ट में से 179 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। जबकि कोरोना का इलाज करा रहे 25 लोगों का सेम्पल रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर घरोँ के लिए डिस्चार्ज किया गया।इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1822 हो गया है। जबकि 788 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 996 है। जबकि 38 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है।
         आज कोरोना संक्रमित पाए गए मरीज लक्ष्मी घाट, लंका, गणपति रेजीडेंसी शिवदासपुर, डीआईजी कॉलोनी, लहंगपूरा, खोजवा, चेतगंज, नर्सिंग हॉस्टल बीएचयू, राजघाट, सुश्रुत हॉस्टल लंका, ज्ञानवापी सुरक्षा, सुंदरपुर, आरकेपुरम कॉलोनी सुंदरपुर, अदित्ता नगर बीएचयू, नगवा लंका, पंचकोशी रोड सिकरौल भोजूबीर थाना शिवपुर, चौबेपुर, देवकी विहार कॉलोनी सलारपुर, नासिरपुर सुसुवाही, भदैनी, न्यू कॉलोनी खजूरी, बैंक कॉलोनी माधोपुर सिगरा, भगवानपुर, पार्वतीपूरी कॉलोनी गुरूबाग महमूरगंज, बीडीए कॉलोनी बड़ा लालपुर चांदमारी, शिव गौतम गार्डन कॉलोनी सुद्धिपुर राज टीवीएस के पास शिवपुर, सूरजकुंड, बंशीधर अपार्टमेंट फ्लैट नोसिगर, केदारेश्वर नगर कॉलोनी सामने घाट, प्लॉट नंबर-12 जवाहर नगर भेलूपुर, प्रफुल्ल नगर कॉलोनी लंका, पुलिस क्षेत्राधिकारी ऑफिस भेलूपुर, पुलिस लाइन पांडेपुर, कोतवाली, खजूरी लालपुर, रिजर्व पुलिस लाइन वाराणसी, सिगरा, शील नगर कॉलोनी लेन नंबर 7 मयंक महमूरगंज, थाना मंडुआडीह, पीएचसी भेलूपुर, कृष्णानगर सामने घाट, चांदपुर चौराहा मंडुवाडीह, मंडुवाडीह चौराहा, अशोक विहार पहड़िया, सिकरौल, मछोदरी, तेलियाबाग, पैगंबरपुर सारनाथ, चोरापुर बड़ागांव बाबतपुर, रामेश्वर जनसा, महेशपुर मंडुवाडीह, विशेश्वरगंज थाना कोतवाली, हुकूलगंज, हुकूलगंज लालपुर, भूलनपुर, प्रेमचंद नगर, जदूमंडी लक्सा, दशाश्वमेध, टकटकपुर, पलही पट्टी बाजार, चौकाघाट, लैंडमार्क टावर चांदमारी, शिवदासपुर, भोजूबीर, लोहता, किरिया रोड खोजवा, डिपार्टमेंट आफ़ ज्ञानकोलाजी आईएमएस बीएचयू, रोहनिया, पियारी चौकाघाट, डाफी बीएचयू, धान्यकोठी नगवा लंका, एलडी हाउस बीएचयू, दुर्गाकुंड, धरमशिला अपार्टमेंट भगवानपुर, सरायनंदन खोजवा, एसएसपीजी हॉस्पिटल, नॉर्मल स्कूल शिवपुर, कबीरचौरा, हथवा बंगला मकबूल आलम रोड, पंचगंगा घाट, शिवरतनपुर बजरडीहा, लक्सा, पांडेपुर, टेढ़ीनीम, हड़हासराय, डीआईजी कॉलोनी, मानमंदिर दशाश्वमेध, गंगोत्री विहार कॉलोनी लंका, मां भवानी नगर कॉलोनी शिवपुर, ईश्वरगंगी एवं पांडेपुर क्षेत्र से हैं। यह सभी क्षेत्र हॉटस्पॉट बनाए जाएंगे।

संवाददाता :- रवि कौशिक वाराणसी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.