वाराणसी :- अपराध और अपराधी की केमेस्ट्री को बखूबी समझने वाले और त्वरित एक्शन का माद्दा रखने वाले नवागत कप्तान डॉ.अमित पाठक ने काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के दरबार में अपनी हाजिरी दर्ज कराकर शहर की कमान विधिवत सम्भाल ली।
बेहतर पुलिसिंग के साथ-साथ थानेदारों को समुचित डोज देने के पक्षधर डॉ.अमित ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए अपनी प्राथमिकतायें गिनाई और कहा कि फरियादियों की फरियाद अब मुकम्मल ढंग से सुनी जायेगी और उनपर त्वरित कार्यवाही भी सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा कि वे स्वयं फरियादियों से सीधा संवाद भी करेंगे। साथ ही जिन इलाकों से फरियादी ज्यादा फरियाद लेकर उनके पास आयेंगे इसकी जिम्मेदारी इलाकाई थाने की होगी। और सम्बन्धित थाना प्रभारी को इसका जवाब भी देना पड़ेगा। पुलिस की कार्यशैली में राजनैतिक दखलंदाजी को सिरे से नकारते हुए उन्होंने कहा कि दुरुस्त कार्यशैली, बिना राग द्वेष और ईमानदारी का जहां बोल बाला होगा। वहां राजनैतिक हस्तक्षेप स्वतः समाप्त हो जायेगा। अब देखना ये होगा कि डॉ.अमित की दी जाने वाली खुराक से काशी का मर्ज कितना ठीक हो पाता है।
संवाददाता :- रवि कौशिक वाराणसी
बेहतर पुलिसिंग के साथ-साथ थानेदारों को समुचित डोज देने के पक्षधर डॉ.अमित ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए अपनी प्राथमिकतायें गिनाई और कहा कि फरियादियों की फरियाद अब मुकम्मल ढंग से सुनी जायेगी और उनपर त्वरित कार्यवाही भी सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा कि वे स्वयं फरियादियों से सीधा संवाद भी करेंगे। साथ ही जिन इलाकों से फरियादी ज्यादा फरियाद लेकर उनके पास आयेंगे इसकी जिम्मेदारी इलाकाई थाने की होगी। और सम्बन्धित थाना प्रभारी को इसका जवाब भी देना पड़ेगा। पुलिस की कार्यशैली में राजनैतिक दखलंदाजी को सिरे से नकारते हुए उन्होंने कहा कि दुरुस्त कार्यशैली, बिना राग द्वेष और ईमानदारी का जहां बोल बाला होगा। वहां राजनैतिक हस्तक्षेप स्वतः समाप्त हो जायेगा। अब देखना ये होगा कि डॉ.अमित की दी जाने वाली खुराक से काशी का मर्ज कितना ठीक हो पाता है।
संवाददाता :- रवि कौशिक वाराणसी