सारनाथ व शिवपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया।पकड़े गए लुटेरों ने सारनाथ के अलावा कई थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी थी।सभी आरोपियों के ऊपर लूट आदि के 10 से ज्यादा मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है
आरोपियों के गिरफ्तारी के सम्बंध में सारनाथ थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि जरिये मुखबीर मिली सूचना के आधार पर पंचक्रोशी रेलवें क्रासिंग पास आड़ में छिप छिपा कर आने वाले व्यक्तियों की इन्जार करने लगे कि थोड़ी देर में दो अलग-2 मो0सा0 पर सरायमोहना की तरफ से आते हुए दिखाई दिये गाड़ियों व रोड के किनारे लगे स्ट्रीट लाईट की रोशनी में देख कर पहचान कर मुखबीर खास ने बताया कि यही दोनो लड़के है जो चैन छिनैती करते है तथा आज चैन बेचने के लिये जा रहे है और हट बढ गया कि कि आने वाले दोनो ब्यक्तियो के और नजदीक आ जाने पर हम पुलिस वाले अचानक सड़क पर सामने निकल कर दोनो ब्यक्तियो को रोकने का इशारा किया गया तो दोनो मोटर साइकिल सवार अचानक हम पुलिस वालो को देख कर गाड़ी को पीछे मोड़ कर भागना चाहे कि घेर मार कर करीब 15 – 20 कदम जाते जाते दोनो मोटर साइकिल सवारो को समय करीब बजे 20.35 पकड़ लिया गया पकड़े गये ब्यक्तियो से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो बुलेट मोटर साइकिल पर सवार ब्यक्ति ने अपना नाम चन्दन यादव पुत्र सल्टू यादव नि0 कमौली थाना चौबेपुर वाराणसी उम्र लगभग 25 वर्ष बताया जामा तलाशी से पहने हुए लोवर की दाहिने जेब से 01 अदद पाली थीन के थैली में 02 अदद सोनी की पीली धातु कि चैन व बायी जेब से तीन हजार रु0 नकद बरामद हुआ दुसरी मोटर साइकिल स्पेलेन्डर न0 UP 65 DP 2912 पर सवार ब्यक्ति ने अपना नाम अजय यादव उर्फ रिंकू पुत्र पन्नू यादव निवासी कमौली थाना चौबेपुर वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष बताया जामा तलासी से पहने हुए लोवर की बायी जेब से 01 अदद पाली थीन के थैली में 02 अदद पीली धातु कि चैन सोने जैसी व लोवर की दाहिनी जेब से 1500/ रुपया बरामद हुआ बरामद चैन के सम्बन्ध में अभि0 चन्दन यादव से पूछ ताछ किया गया तो बताया कि अपनी गलती की माफी मागते हुए बताया कि 01 अदद चैन जो रस्सी माडल है जिसको छीनते समय टूट गयी थी उसे मैने व मेरे साथी अजय यादव उर्फ रिंकू जो पकड़ा गया है मिल कर आज से करीब एक सप्ताह पहले सुबह 06.00 बजे बुद्ध नगर कालोनी सारनाथ से टहलते समय एक महिला से छीने थे जिसे छीनते समय महिला ने चैन के पकड़ लिया था और चैन का कुछ हिस्सा उसके हाथ में रह गया था व दुसरी चैन जो चिपटी सी है इसे मैने अपने साथी अजय यादव उर्फ रिंकू के साथ मिल कर आज से 5 – 6 दिन पूर्व सुबह 5.30 /6 बजे के करीब चाँदमारी से टहलते हुए एक महिला के गले से छीने थे आज हम लोग चैन बेचने जा रहे थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया
*पकड़े गये लुटेरों/छिनैतों का विवरण*
1. चन्दन यादव पुत्र सल्टू यादव निवासी कमौली थाना चौबेपुर वाराणसी
2. अजय यादव उर्फ रिंकू पुत्र पन्नू यादव निवासी कमौली थाना चौबेपुर वाराणसी
3. अच्छे लाल यादव पुत्र लोदई यादव निवासी राजापुर कमौली थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी
4. मोहित कुमार यादव उर्फ कुन्दन पुत्र दूधनाथ यादव निवासी तातेपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी
*गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास*
1. मु0अ0सं0 346/2020 धारा 392/411 भादवि थाना सारनाथ वाराणसी
2. मु0अ0सं0 596/19 धारा 392/411 भादवि थाना सारनाथ वाराणसी
3. मु0अ0सं0 97/20 धारा 392/411 भादवि थाना सारनाथ वाराणसी
4. मु0अ0सं0 368/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सारनाथ वाराणसी
5. मु0अ0सं0 369/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सारनाथ वाराणसी
6. मु0अ0सं0 364/20 धारा 392/411 भादवि थाना शिवपुर वाराणसी
7. मु0अ0सं0 332/20 धारा 392/411 भादवि थाना शिवपुर वाराणसी
8. मु0अ0सं0 466/19 धारा 392/411 भादवि थाना शिवपुर वाराणसी
9. मु0अ0सं0 317/20 धारा 392/411 भादवि थाना भेलूपुर वाराणसी
10. मु0अ0सं0 1431/19 धारा 392/411 भादवि थाना कैण्ट वाराणसी
*अभियुक्तों से बरामद वस्तुओं का विवरण-*
1.04 अदद चैन पीली धातु
2.4500/- रुपया नगद
3.एक देशी कट्टा 315 बोर
4.एक देशी पिस्टल 32 बोर
*गिरफ्तार शामिल पुलिस टीम*
1. प्र0नि0 विजय बहादुर सिंह थाना सारनाथ जनपद वाराणसी
2. श्री नागेश कुमार सिंह थानाध्यक्ष शिवपुर जनपद वाराणसी
3. उ0नि0 मिथिलेश कुमार चौकी प्रभारी पुरानापुल थाना सारनाथ जनपद वाराणसी
4. उ0नि0 राजीव कुमार सिंह चौकी प्रभारी आशापुर थाना सारनाथ जनपद वाराणसी
5. उ0नि0 अभय सिंह चौकी प्रभारी सरायमोहना थाना सारनाथ जनपद वाराणसी
6. उ0नि0 संतोष कुमार यादव थाना सारनाथ जनपद वाराणसी
7. उ0नि0 चन्द्रदीप कुमार चौकी प्रभारी चाँदमारी थाना शिवपुर जनपद वाराणसी
8. उ0नि0 धर्मराज यादव थाना सारनाथ जनपद वाराणसी
9. उ0नि0 सुनील कुमार यादव थाना सारनाथ जनपद वाराणसी
10. हे0का0 जितेन्द्र कुमार सिंह थाना सारनाथ जनपद वाराणसी
11. का0 मनोज सिंह थाना सारनाथ जनपद वाराणसी
12 .का0 बूटा सिंह यादव थाना सारनाथ जनपद वाराणसी
13 .का0 आलोक सिंह थाना सारनाथ जनपद वाराणसी
14 .का0 अमरजीत कुमार थाना सारनाथ जनपद वाराणसी द्वारा सफलता प्राप्त की गई।
संवाददाता:- रवि कौशिक
वाराणसी
आरोपियों के गिरफ्तारी के सम्बंध में सारनाथ थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि जरिये मुखबीर मिली सूचना के आधार पर पंचक्रोशी रेलवें क्रासिंग पास आड़ में छिप छिपा कर आने वाले व्यक्तियों की इन्जार करने लगे कि थोड़ी देर में दो अलग-2 मो0सा0 पर सरायमोहना की तरफ से आते हुए दिखाई दिये गाड़ियों व रोड के किनारे लगे स्ट्रीट लाईट की रोशनी में देख कर पहचान कर मुखबीर खास ने बताया कि यही दोनो लड़के है जो चैन छिनैती करते है तथा आज चैन बेचने के लिये जा रहे है और हट बढ गया कि कि आने वाले दोनो ब्यक्तियो के और नजदीक आ जाने पर हम पुलिस वाले अचानक सड़क पर सामने निकल कर दोनो ब्यक्तियो को रोकने का इशारा किया गया तो दोनो मोटर साइकिल सवार अचानक हम पुलिस वालो को देख कर गाड़ी को पीछे मोड़ कर भागना चाहे कि घेर मार कर करीब 15 – 20 कदम जाते जाते दोनो मोटर साइकिल सवारो को समय करीब बजे 20.35 पकड़ लिया गया पकड़े गये ब्यक्तियो से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो बुलेट मोटर साइकिल पर सवार ब्यक्ति ने अपना नाम चन्दन यादव पुत्र सल्टू यादव नि0 कमौली थाना चौबेपुर वाराणसी उम्र लगभग 25 वर्ष बताया जामा तलाशी से पहने हुए लोवर की दाहिने जेब से 01 अदद पाली थीन के थैली में 02 अदद सोनी की पीली धातु कि चैन व बायी जेब से तीन हजार रु0 नकद बरामद हुआ दुसरी मोटर साइकिल स्पेलेन्डर न0 UP 65 DP 2912 पर सवार ब्यक्ति ने अपना नाम अजय यादव उर्फ रिंकू पुत्र पन्नू यादव निवासी कमौली थाना चौबेपुर वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष बताया जामा तलासी से पहने हुए लोवर की बायी जेब से 01 अदद पाली थीन के थैली में 02 अदद पीली धातु कि चैन सोने जैसी व लोवर की दाहिनी जेब से 1500/ रुपया बरामद हुआ बरामद चैन के सम्बन्ध में अभि0 चन्दन यादव से पूछ ताछ किया गया तो बताया कि अपनी गलती की माफी मागते हुए बताया कि 01 अदद चैन जो रस्सी माडल है जिसको छीनते समय टूट गयी थी उसे मैने व मेरे साथी अजय यादव उर्फ रिंकू जो पकड़ा गया है मिल कर आज से करीब एक सप्ताह पहले सुबह 06.00 बजे बुद्ध नगर कालोनी सारनाथ से टहलते समय एक महिला से छीने थे जिसे छीनते समय महिला ने चैन के पकड़ लिया था और चैन का कुछ हिस्सा उसके हाथ में रह गया था व दुसरी चैन जो चिपटी सी है इसे मैने अपने साथी अजय यादव उर्फ रिंकू के साथ मिल कर आज से 5 – 6 दिन पूर्व सुबह 5.30 /6 बजे के करीब चाँदमारी से टहलते हुए एक महिला के गले से छीने थे आज हम लोग चैन बेचने जा रहे थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया
*पकड़े गये लुटेरों/छिनैतों का विवरण*
1. चन्दन यादव पुत्र सल्टू यादव निवासी कमौली थाना चौबेपुर वाराणसी
2. अजय यादव उर्फ रिंकू पुत्र पन्नू यादव निवासी कमौली थाना चौबेपुर वाराणसी
3. अच्छे लाल यादव पुत्र लोदई यादव निवासी राजापुर कमौली थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी
4. मोहित कुमार यादव उर्फ कुन्दन पुत्र दूधनाथ यादव निवासी तातेपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी
*गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास*
1. मु0अ0सं0 346/2020 धारा 392/411 भादवि थाना सारनाथ वाराणसी
2. मु0अ0सं0 596/19 धारा 392/411 भादवि थाना सारनाथ वाराणसी
3. मु0अ0सं0 97/20 धारा 392/411 भादवि थाना सारनाथ वाराणसी
4. मु0अ0सं0 368/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सारनाथ वाराणसी
5. मु0अ0सं0 369/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सारनाथ वाराणसी
6. मु0अ0सं0 364/20 धारा 392/411 भादवि थाना शिवपुर वाराणसी
7. मु0अ0सं0 332/20 धारा 392/411 भादवि थाना शिवपुर वाराणसी
8. मु0अ0सं0 466/19 धारा 392/411 भादवि थाना शिवपुर वाराणसी
9. मु0अ0सं0 317/20 धारा 392/411 भादवि थाना भेलूपुर वाराणसी
10. मु0अ0सं0 1431/19 धारा 392/411 भादवि थाना कैण्ट वाराणसी
*अभियुक्तों से बरामद वस्तुओं का विवरण-*
1.04 अदद चैन पीली धातु
2.4500/- रुपया नगद
3.एक देशी कट्टा 315 बोर
4.एक देशी पिस्टल 32 बोर
*गिरफ्तार शामिल पुलिस टीम*
1. प्र0नि0 विजय बहादुर सिंह थाना सारनाथ जनपद वाराणसी
2. श्री नागेश कुमार सिंह थानाध्यक्ष शिवपुर जनपद वाराणसी
3. उ0नि0 मिथिलेश कुमार चौकी प्रभारी पुरानापुल थाना सारनाथ जनपद वाराणसी
4. उ0नि0 राजीव कुमार सिंह चौकी प्रभारी आशापुर थाना सारनाथ जनपद वाराणसी
5. उ0नि0 अभय सिंह चौकी प्रभारी सरायमोहना थाना सारनाथ जनपद वाराणसी
6. उ0नि0 संतोष कुमार यादव थाना सारनाथ जनपद वाराणसी
7. उ0नि0 चन्द्रदीप कुमार चौकी प्रभारी चाँदमारी थाना शिवपुर जनपद वाराणसी
8. उ0नि0 धर्मराज यादव थाना सारनाथ जनपद वाराणसी
9. उ0नि0 सुनील कुमार यादव थाना सारनाथ जनपद वाराणसी
10. हे0का0 जितेन्द्र कुमार सिंह थाना सारनाथ जनपद वाराणसी
11. का0 मनोज सिंह थाना सारनाथ जनपद वाराणसी
12 .का0 बूटा सिंह यादव थाना सारनाथ जनपद वाराणसी
13 .का0 आलोक सिंह थाना सारनाथ जनपद वाराणसी
14 .का0 अमरजीत कुमार थाना सारनाथ जनपद वाराणसी द्वारा सफलता प्राप्त की गई।
संवाददाता:- रवि कौशिक
वाराणसी