दो अभियुक्तों का हुआ चालान जमीनी विवाद में मारपीट

वाराणसी :- थाना सारनाथ उ0नि0 अभय सिंह मय हमराह के देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में चौकी सरायमोहना क्षेत्र में मौजूद थे, इसी दौरान सूचना मिली कि ग्राम खालिसपुर में जमीन पर कब्जे की विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में मारपीट कर रहे है तथा एक दूसरे को जान से मारने पर आमादा है प्राप्त सूचना पर उ0नि0 अभय सिंह मय हमराह पुलिस बल के मौके पर पहुँचकर मामले को शान्त कराया गया तथा वादिनी श्रीमती मनभावती देवी पत्नी श्याम नारायण निवासी खालिसपुर थाना सारनाथ वाराणसी की तहरीर पर मु0अ0सं0- 379/2020 धारा 307/323/352/354ख/452/504/506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
उक्त घटना के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि आज दिनांक 16-07-2020 को थाना सारनाथ पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में नामजद वांछित अभियुक्तगण रजनीश पाठक उर्फ अंकुर पाठक व आशीष पाठक उर्फ टिंकू पुत्रगण विनोद पाठक निवासीगण खालिसपुर थाना सारनाथ, वाराणसी को ग्राम खालिसपुर से समय करीब 12.30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना सारनाथ पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
रजनीश पाठक उर्फ अंकुर पाठक पुत्र विनोद पाठक उम्र करीब 22 वर्ष निवासी खालिसपुर थाना सारनाथ वाराणसी ।
आशीष पाठक उर्फ टिंकू पुत्र विनोद पाठक उम्र करीब 26 वर्ष निवासी खालिसपुर थाना सारनाथ वाराणसी ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 अभय सिंह, का0 4252 अरविन्द कुमार साह व रि0का0 774 मिथुन कुमार थाना सारनाथ वाराणसी  गिरफ्तारी में शामिल थे।


संवाददाता :- रवि कौशिक वाराणसी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.