महमूरगंज बडी गैबी रोड पर बीते कल महिला अध्यक्ष लीना भारद्वाज ने इस कार्यालय का उद्घाटन किया जिसमे रीता शर्मा को वाराणसी शहर का चेयरमैन नियुक्त किया । अंजु सिहं व प्रिती चक्रवाल कार्यक्रम मे उपस्स्थित हुई सभी महिलाओ ने मिलकर फीता काटकर दीप प्रज्वलित किया एव सभी पत्रकारो को संस्था के कार्यक्रमो के बारे मे विस्तृत रूप से बताया ।इस संस्था के मार्फत सभी सेवा कार्य निशुल्क व निस्वार्थ भाव से किया जाएगा।वही आज वाराणसी मे प्रदेश अध्यक्ष लीना भारद्वाज द्वारा चार ब्रान्च का उद्घाटन किया जा रहा है पहला रीता शर्मा चेयरमैन दूसरा रमना कल्पना रावत तीसरा सुन्दरपुर रीना जायसवाल चौथा डी एल डब्लू श्वेता द्विवेदी और आगे भी हर सप्ताह तीन चार ब्रान्च खोलकर सभी विधवा महिलाओ तक पहुंच कर उनकी सेवा करने का उद्देश्य है।जिसमे प्रदेश के हर विधवा महिलाओ के पेन्शन व उनके बच्चो को शिक्षा, बिजली बिल, पानी टैक्स व जिन विधवा महिलाओ के पास अपना घर नही होने पर उन्हे संस्था के माध्यम से घर भी उपलब्ध कराया जाएगा। यह कार्य निस्वार्थ किया जाएगा।
संवाददाता:- रवि कौशिक
वाराणसी