वाराणसी थाना चेतगंज में मीडियाकर्मी को दबंगों ने पीटा, मुकदमा दर्ज हुआ

वाराणसी:-थाना चेतगंज  क्षेत्र में एक मकान मालिक व उनके लड़कों ने वाराणसी में कार्यरत डीडी न्यूज़ के पत्रकार दीपक गुप्ता के मकान को बीती रात 10 बजे पूरी तरह से गिरा दिया।पीड़ित दीपक द्वारा विरोध करने पर उनके साथ हाथापाई दबंगों ने हाथापाई और उस दौरान दीपक की सोने की चैन व घर में रखा 16000 रुपया लूट लिए। वहीं मकान गिरने से साथ ही समाचार संकलन हेतु रखे गए कैमरे जिसकी कीमत करीब 2 लाख 50 हजार का मलबे में दब गया और कैमरा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जिसके तहत आज दिनांक 14-7-2020 को  इन दबंगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में  चेतगंज थाने में एफआईआर लिखी गई।
जिसमें पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस घटना से तमाम पत्रकारों ने कड़ा रोष व्यक्त करते हुए अन्य फरार आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है। उक्त मामले में कल एसएसपी कार्यालय में गुहार भी लगाई थी।
जिसपर एसएसपी ने पीड़ित के प्रार्थनापत्र को संबंधित थाने को मार्क भी किया था। यदि स्थानीय पुलिस ने समय रहते उन दबंगो पर कार्यवाही की होती तो कल रात पीड़ित पत्रकार दीपक के साथ ऐसी घटना नही हो पाती।


संवाददाता :- रवि कौशिक वाराणसी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.