शातिर अपराधी रामकुमार मौर्या जो एक अनैतिक संगठित आपराधिक गिरोह का गैंग लीडर है, जो अपने आपराधिक कृत्य से अर्जित सम्पत्ति कीमत लगभग रु0-36,99,430/-(छत्तीस लाख निन्नाबे हजार चार सौ तीस रुपये) गैगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत जब्तीकरण की कार्यवाही

   
 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी चेतगंज के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 25-07-2020 को थाना प्रभारी शिवपुर, थाना प्रभारी सारनाथ, थानाध्यक्ष लालपुर/पाण्डेयपुर व प्रभारी निरीक्षक थाना कैण्ट द्वारा मु0अ0सं0-0429/2020 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986, थाना कैंट, वाराणसी में नामजद अभियुक्त रामकुमार मौर्या पुत्र स्व0 मोतीलाल मौर्या निवासी एस-8/313 ए-3 खजुरी पाण्डेयपुर थाना कैण्ट जनपद वाराणसी का एक नाजायज व संगठित आपराधिक गिरोह है जिसका गैंग लीडर अभियुक्त रामकुमार मौर्या उपरोक्त स्वयं है।  अभियुक्त रामकुमार मौर्या उपरोक्त ने अपने आपराधिक कृत्य से अर्जित धन से अपने नाम पर जमीन क्रय किया एवं उनमें मकान का निर्माण किया गया है । साथ ही उक्त मकान में विलासितापूर्ण जीवन यापन के लिये आधुनिक सुख सुविधाओं का पूरा संग्रह किये है । मु0अ0सं0 429/2020 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया है कि इसके तथा इसके गैंग के सदस्यों के द्वारा अपराध कारित कर पर्याप्त मात्र में नाजायज धन संग्रहीत कर सम्पत्ति को क्रय किया गया है । इस सम्पत्ति के सम्बन्ध में तहसीलदार सदर, वाराणसी व सम्भागीय परिवहन विभाग वाराणसी से विवरण प्राप्त कर तहसीलदार सदर, वाराणसी, सम्भागीय परिवहन अधिकारी वाराणसी व अधिशाषी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग वाराणसी से उनका मूल्यांकन कराया गया है, जिनका विवरण निम्नवत है -
रामकुमार मौर्या उपरोक्त द्वारा दिनांक 09.08.2017 को आराजी नं0-1365 जिस पर कायम मकान न0-एस-9/2-20ए अकित हैं, का जुज भाग विक्रित रकबा 733.81 वर्गफीट यानि 68.2 वर्गमीटर जिसमें कड़ी गाटर पटिया का निर्माण 10.59 वर्गमीटर एक मंजिला एवं शेष खुली भूमि प्रथम पक्ष का सम्पूर्ण अंश अपराध से अर्जित धन से क्रय किया पाया गया। जिसकी कुल कीमत तहसीलदार सदर के माध्यम से हल्का लेखपाल रमदत्तपुर की आख्या के अनुसार 21,57,830/- रुपये (इक्कीस लाख सत्तावन हजार आठ सौ तीस रुपये) मूल्यांकित है तथा उक्त आराजी में अभियुक्त रामकुमार मौर्या द्वारा आधुनिकृत कराये गये 2 मंजिला पक्का मकान की अनुमानित कुल मूल्य अधिशासी अभियन्ता प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग, वाराणसी द्वारा कुल 15,41,600/-रूपये(पन्द्रह लाख एकतालिस हजार छ: सौ रुपये) मूल्यांकित  किया गया है ।
उक्त अभियुक्त रामकुमार मौर्या  के अपराध से अर्जित सम्पत्ति कुल कीमत लगभग 36,99,430 रूपये को आदेशानुसार न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट वाराणसी के आदेश संख्या - 7812/चीफ रीडर - 2020 दिनांक 24 जुलाई 2020 के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी चेतगंज, थाना प्रभारी शिवपुर, थाना प्रभारी सारनाथ, थानाध्यक्ष लालपुर/पाण्डेयपुर व प्रभारी निरीक्षक कैण्ट द्वारा गैगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी। 

*अभियुक्त का नाम व पता-* 

रामकुमार मौर्या पुत्र स्व0 मोतीलाल मौर्या निवासी एस-8/313 ए-3 खजुरी पाण्डेयपुर थाना कैण्ट जनपद वाराणसी

*आपराधिक इतिहास -*

01. मु0अ0सं0 0580/2007 धारा 147/148/302/506/120(बी) भादवि व 3(2) एससीएसटी एक्त व 7 सीएलए एक्ट थाना कैण्ट वाराणसी। 
02. मु0अ0सं0 0050/2009 धारा 323/504/506/336 भादवि थाना कैण्ट वाराणसी। 
03. मु0अ0सं0 0326/2009 धारा 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट थाना कैण्ट वाराणसी। 
04. मु0अ0सं0 0175/2010 धारा 110 जी सी0आर0पी0सी0 थाना कैण्ट वाराणसी। 
05. मु0अ0सं0 0506/2012 धारा 3/4 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम थाना कैण्ट वाराणसी। 
06. मु0अ0सं0 0021/2015 धारा 323/342/427/504/506 भादवि थाना कैण्ट वाराणसी। 
07. मु0अ0सं0 0227/2017 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना कैण्ट वाराणसी। 
08. मु0अ0सं0 1185/2017 धारा 323/504/506 भादवि थाना कैण्ट वाराणसी। 
09. मु0अ0सं0 0424/2020 धारा 3/4/6 जुआ अधिनियम थाना कैण्ट वाराणसी। 
10. मु0अ0सं0 0425/2020 धारा 269/270/271 भादवि थाना कैण्ट वाराणसी। 
11. मु0अ0सं0 0429/2020 धारा 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट थाना कैण्ट वाराणसी। 

कार्यवाही करने वाली टीम

01. श्री अनिल कुमार सीओ चेतगंज  जनपद वाराणसी ।
02. श्री राकेश कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना कैण्ट वाराणसी ।
03. श्री नागेश कुमार सिंह थाना प्रभारी थाना शिवपुर वाराणसी । 
04. श्री राजीव कुमार सिंह थाना प्रभारी थाना सारनाथ वाराणसी ।
05. श्री धनन्जय पाण्डेय थानाध्यक्ष थाना लालपुर/पाण्डेयपुर वाराणसी । 
05. अन्य पर्याप्त पुलिस टीम ।

    संवाददाता:- रवी कौशिक वाराणसी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.