बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला

वाराणसी :- ईदुलअजहा (बकरीद) के त्योहार को देखते हुए आज मुफ्ती-ए- बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला। उनसे मांग किया कि कुर्बानी के जानवरों की खरीद-फरोख्त में शहर में किसी तरह की रुकावट न पैदा की जाए।कुर्बानी के तीनों दिन नगर निगम की तरफ से साफ -सफाई और पानी का पूरा इंतजाम हो। जानवरों खास तौर पर बड़े की खरीद-फरोख्त के लिए केंद्र बनाया जाए। जिला प्रशासन की तरफ से किसी तरह की बाधा न पैदा हो। इसके इंतजाम हो। ईदगाह और मस्जिदों में नमाजियों की संख्या बढ़ाई जाए।कुर्बानी के चमड़े ले जाने ले आने में किसी तरह की रुकावट न हो। कुर्बानी के तीनों दिन दूर दराज से गोश्त ले आने वालों पर किसी तरह की रूकावट न पैदा की जाए । जिलाधिकारी ने आश्वस्त कि मांग पर विचार कर शीघ्र ही कोविड19 के गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए दिशा-निर्देश जारी किये जाएंगे।प्रतिनिधिमंडल में मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी के अतिरिक्त मौलाना हारून नक्शबंदी,मौलाना गुलाम नबी, मौलाना अब्दुल्लाह नासिर ,मौलाना अहमद ,मौलाना नसीर अहमद आदि शामिल हुए।

संवाददाता:-  रवि  कौशिक

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.