जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा की नेक पहल लायी रंग

कोरोना के गम्भीर मरीज के इलाज में जीवनदायी प्लाज़्मा थेरेपी को लेकर जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा की नेक पहल लायी रंग
 
 वाराणसी जनपद 12 कोविड विजेताओं ने जो सफलतापूर्वक इलाज कराकर और पूर्णतया स्वस्थ होकर अपनी दिनचर्या में है, उन्होने स्वैच्छिक प्लाज़्मा डोनेशन के लिए सहृदयतापूर्वक सहमति दी है।
   जिलाधिकारी के आह्वान पर इण्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी इस कार्य में लग गयी है और रेडक्रॉस वालंटियर्स कोविड विजेताओं से सम्पर्क कर उन्हें स्वैच्छिक प्लाज़्मा डोनेशन की इस मुहिम से जोड़ेंगे।
  जिलाधिकारी ने कोविड विजेताओं से अपील किया है कि कोरोना से जारी इस जंग में वह आगे आयें और गंभीर मरीजों के इलाज हेतु स्वैच्छापूर्वक प्लाज़्मा डोनेट कर कोरोना मरीजों का जीवन बचाने में अमूल्य सहयोग करें।

 भविष्य में पड़ने वाली जरूरत के लिए सभी ब्लड ग्रुप के कोविड विजेता प्लाज़्मा डोनेट करने के लिए सम्पर्क करें।

डॉ संजय राय
सचिव रेडक्रॉस सोसाइटी
9415225999

    कोविड विजेता के सगे सम्बन्धी, मित्र, सामाजिक संस्थाएं, सामाजिक लोग इस मुहिम से जुड़े ताकि कोविड-19 वैश्विक महामारी के गम्भीर मरीज का सफल इलाज हो सके।

बिमल कुमार त्रिपाठी
प्रबन्ध समिति सदस्य
इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी
9839046439

इण्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रबंध समिति सदस्य श्री विमल कुमार त्रिपाठी  ने कहा किसी की जिंदगी बचाना मानवता समाज के लिए एक बहुत बड़ा पुण्य कार्य होता है जो लोग वैश्विक महामारी से संक्रमित थे उन्होंने अपनी स्थिति को देखते हुए यह अंदाज लगाया होगा कि अगर दूसरे लोग भी इस बीमारी से संक्रमित हैं तो उन्हें कितनी परेशानी का सामना करना पड़ता है  इसी को देखते हुए मैं उनसे आग्रह करता हूं की जो करोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर अपने परिवार के बीच जा चुके हैं उनका यह धर्म होता है कि वह दूसरों को भी स्वैच्छिक प्लाज़्मा डोनेशन कर बहुत से मरीजों को स्वस्थ होने में सहयोग प्रदान कर सकते हैं 



संवाददाता :-रवि कौशिक वाराणसी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.