आज दिनांक 08.07.2020 को थानाध्यक्ष चौबेपुर मय हमराह पुलिस बल के साथ चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन तथा श्राँवण मास के सम्बन्ध में मार्कण्डेय महादेव मन्दिर कैथी शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत क्षेत्र में मामूर होकर गौरा कला बाजार पहुंचे जहां चौकी प्रभारी चिरईगांव उ0नि0 श्री रविप्रकाश यादव मय हमराह फोर्स के उपस्थित मिले जिन्हें हमराह लेकर जाल्हूपुर भगतुआ आये जहां उ0नि0 श्री त्रिवेणी सिंह चौकी प्रभारी जाल्हूपुर मय हमराह फोर्स के मिले, थोड़ी देर में जनपदीय क्राइम टीम वाराणसी के प्रभारी SI श्री अश्वनी पाण्डेय ,उ0नि0 अरुण प्रताप सिंह मयहमराह फोर्स के आ गये जिनसे बात चीत हो रही थी कि उसी समय एक मोटरसाइकिल जाल्हूपुर की ओर से आती दिखायी दी जिसे पुलिस वालों ने रोकने का प्रयास किया तो मुड़कर भगतुआ तिराहे से चौबेपुर की ओर भागना चाहा कि पुलिस वालों ने उस मो0सा0 को मय चालक के मोड़ पर ही घेर घार कर आवश्यक बल प्रयोग कर मौके पर ही समय करीब 02.45 पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम अमन कुमार पुत्र हरबंश राम निवासी सेवखर खुर्द थाना कोतवाली जनपद चन्दौली बताया। मोटरसाइकिल के कागजात तलब किया तो नहीं दिखा सका। मोटरसाइकिल की डिग्गी की तलाशी लेने पर एक अदद नम्बर प्लेट UP67 Z 2094 जिसका 4 आधा मिटा हुआ था बरामद हुई। अभियुक्त से मोटरसाइकिल के बारे में पूछने पर बताया कि यह मोटरसाइकिल मेरी नहीं है, मोटरसाइकिल को मेरे साथी भगवान सिंह ने जो अली नगर के रहने वाले हैं ने दिया है। उपरोक्त अभियुक्त अमन मु0अ0सं0-316/2020 धारा-34/120बी/364/302/201 IPC का वांछित अभियुक्त है। जिस पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा 25000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है। अभि0 के पास से बरामद मो0सा0 तथा नम्बर प्लेट को कब्जा पुलिस मे लिया गया। नम्बर प्लेट के बारे में पूछने पर बताया कि यह नम्बर प्लेट इसी डिस्कवर मोटरसाइकिल का है। जिसे E Challan App से सत्यापन किया गया तो उपरोक्त नम्बर प्लेट पल्सर मो0सा0 150 DTS 1 का था इससे स्पष्ट है कि मो0सा0 उपरोक्त पर कूटरचित नम्बर प्लेट तैयार कर असल नम्बर के रुप मे धोखा देने के उद्देश्य से प्रयोग की जा रही थी । पकड़े गये अभि0 अमन से पूछताछ करने पर उक्त अभि0 द्वारा राकेश श्रीवास्तव की हत्या करना सहजता से स्वीकार किया गया। उक्त अभि0 को कारण गिरफ्तारी बताकर मु0अ0सं0-316/2020 धारा-34/120बी/364/302/201 IPC मे हिरासत पुलिस मे लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण–*
1. अमन कुमार पुत्र हरबंश राम निवासी सेवखर खुर्द थाना कोतवाली जनपद चन्दौली उम्र करीब 37 वर्ष।
*गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0-316/2020 धारा-34/120बी/364/302/201/420/467/468/471 IPC थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी
*बरामदगी का विवरण-*
• एक अदद बिना नंबंर के डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद जिसका चेचिस नम्बर MO2A15BZ3FRG99331 व इंजन नम्बर J2ZRFG49398 है।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*क्राइम ब्रान्च वाराणसी-*
1. उ0नि0 श्री अश्वनी पाण्डेय क्राइम ब्रान्च प्रभारी वाराणसी
2. उ0नि0 श्री प्रदीप यादव क्राइम ब्रान्च वाराणसी
3. उ0नि0 श्री अरूण प्रताप सिंह क्राइम ब्रान्च वाराणसी
4. हे0का0 पुनदेव सिंह क्राइम ब्रान्च वाराणसी
5. हे0का0 सुरेन्द्र मौर्या क्राइम ब्रान्च वाराणसी
6. हे0का0 घनश्याम वर्मा क्राइम ब्रान्च वाराणसी
07. का0 कुलदीप सिंह क्राइम ब्रान्च वाराणसी
08. का0 चन्द्रसेन सिंह क्राइम ब्रान्च वाराणसी
09. का0 राम बाबू क्राइम ब्रान्च वाराणसी
10. का0 जितेन्द्र सिंह क्राइम ब्रान्च वाराणसी
11. का0 अनुपम कुशवाहा क्राइम ब्रान्च वाराणसी
12. का0 शिव बाबू क्राइम ब्रान्च वाराणसी
13. का0 अमित शुक्ला क्राइम ब्रान्च वाराणसी
14. का0 आलोक मौर्या क्राइम ब्रान्च वाराणसी
15. का0 सूरज कुमार सिंह क्राइम ब्रान्च वाराणसी।
*थाना चौबेपुर-*
1. एसओ श्री संजय त्रिपाठी थानाध्यक्ष थाना चौबेपुर वाराणसी
2. उ0नि0 श्री त्रिवेणी सिंह चौकी प्रभारी जाल्हूपुर, थाना चौबेपुर वाराणसी
3. उ0नि0 श्री रवि प्रकाश यादव चौकी प्रभारी चिरईगांव, थाना चौबेपुर वाराणसी
04. हे0का0 सत्य प्रकाश सिंह, थाना चौबेपुर वाराणसी
05. का0 रोशन त्रिपाठी, थाना चौबेपुर वाराणसी
06. का0 उपेन्द्र यादव ,थाना चौबेपुर वाराणसी
07. का0 सत्यदीन यादव ,थाना चौबेपुर वाराणसी मौजूद थे।
संवाददाता:- रवि कौशिक वाराणसी
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण–*
1. अमन कुमार पुत्र हरबंश राम निवासी सेवखर खुर्द थाना कोतवाली जनपद चन्दौली उम्र करीब 37 वर्ष।
*गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0-316/2020 धारा-34/120बी/364/302/201/420/467/468/471 IPC थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी
*बरामदगी का विवरण-*
• एक अदद बिना नंबंर के डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद जिसका चेचिस नम्बर MO2A15BZ3FRG99331 व इंजन नम्बर J2ZRFG49398 है।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*क्राइम ब्रान्च वाराणसी-*
1. उ0नि0 श्री अश्वनी पाण्डेय क्राइम ब्रान्च प्रभारी वाराणसी
2. उ0नि0 श्री प्रदीप यादव क्राइम ब्रान्च वाराणसी
3. उ0नि0 श्री अरूण प्रताप सिंह क्राइम ब्रान्च वाराणसी
4. हे0का0 पुनदेव सिंह क्राइम ब्रान्च वाराणसी
5. हे0का0 सुरेन्द्र मौर्या क्राइम ब्रान्च वाराणसी
6. हे0का0 घनश्याम वर्मा क्राइम ब्रान्च वाराणसी
07. का0 कुलदीप सिंह क्राइम ब्रान्च वाराणसी
08. का0 चन्द्रसेन सिंह क्राइम ब्रान्च वाराणसी
09. का0 राम बाबू क्राइम ब्रान्च वाराणसी
10. का0 जितेन्द्र सिंह क्राइम ब्रान्च वाराणसी
11. का0 अनुपम कुशवाहा क्राइम ब्रान्च वाराणसी
12. का0 शिव बाबू क्राइम ब्रान्च वाराणसी
13. का0 अमित शुक्ला क्राइम ब्रान्च वाराणसी
14. का0 आलोक मौर्या क्राइम ब्रान्च वाराणसी
15. का0 सूरज कुमार सिंह क्राइम ब्रान्च वाराणसी।
*थाना चौबेपुर-*
1. एसओ श्री संजय त्रिपाठी थानाध्यक्ष थाना चौबेपुर वाराणसी
2. उ0नि0 श्री त्रिवेणी सिंह चौकी प्रभारी जाल्हूपुर, थाना चौबेपुर वाराणसी
3. उ0नि0 श्री रवि प्रकाश यादव चौकी प्रभारी चिरईगांव, थाना चौबेपुर वाराणसी
04. हे0का0 सत्य प्रकाश सिंह, थाना चौबेपुर वाराणसी
05. का0 रोशन त्रिपाठी, थाना चौबेपुर वाराणसी
06. का0 उपेन्द्र यादव ,थाना चौबेपुर वाराणसी
07. का0 सत्यदीन यादव ,थाना चौबेपुर वाराणसी मौजूद थे।
संवाददाता:- रवि कौशिक वाराणसी