दलालो का प्रवेश वर्जित पुलिस कोटवां चौकी इंचार्ज सख्त

वाराणसी :- थाना लोहता  के कोटवा पुलिस चौकी इंचार्ज इन दिनों अपने सख्त रवैया में नजर आ रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी परिसर में सक्रिय दलालों को चिन्हित कर उनके ऊपर सख्त सख्त कार्रवाई करने के साथ-साथ चेतावनी देकर उन्हें छोड़ा जा रहा है
आपको बता दें पुलिस चौकी कोटवा में दलालों के भरमार थी लेकिन जबसे चौकी इंचार्ज राधेस्याम सिंह ने चार्ज संभाला वैसे ही चौकी परिसर में घूम रहे दलालों को चिन्हित करके उनको चेतावनी देकर उन्हें चौकी के आसपास ना दिखाई देने की हिदायत दे रहे हैं।
तो वही परिसर में दलाल अब नजर भी कम आ रहे हैं लेकिन सबसे सोचने वाली बात यह है कि क्या चौकी इंचार्ज राधेस्याम सिंह ऐसे ही अपने सख्त रवैया के साथ दलालों के ऊपर शिकंजा कसने में खरे उतरे रहेंगे यह फिर समय के साथ बदल जाएंगे बड़ा सवाल है?

पहले का कैसा था पुलिस चौकी कोटवा का माहौल

पहले देखा जाता था कि चौकी परिसर में कुछ ऐसे दलाल सक्रिय रहते थे जो अपने आप को नेता व पुलिस का करीबी बताकर तहरीर देने आए भोले भाले ग्रामीणों से मोटी रकम लेने का काम करते थे।तो दूसरी ओर यह भी देखा गया कि जो दलाल चौकी परिसर में तैनात रहते थे वह पुलिस को घूस देने के नाम पर रकम ले लिया करते थे लेकिन अब इंचार्ज राधेस्याम सिंह ने परिसर में घूम रहे फर्जी व्यक्तियों के बारे में अपने गुप्तचर से पूछताछ की यह आखिर सुबह से लेकर शाम तक इस परिसर में घूमते क्यों हैं तो वहीं गुप्तचर व अन्य के द्वारा बताया गया कि इन लोगों का काम केवल दलाली करना है.
जिस पर कोटवा चौकी इंचार्ज सख्त होते हुए उनको कड़ी हिदायत देते हुए परिसर में ना दिखाई देने की बात कही और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोबारा इस परिसर में दिखाई दिए तो मुकदमा लिख कर जेल भेजने का काम किया जाएगा यही चेतावनी से अब दलालों में हड़कंप मच गया है और चौकी के आसपास में घूम रहे दलाल अब दिखना कम हो गया।


संवाददाता :- रवि कौशिक वाराणसी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.