वाराणसी जनपद में दिनांक 01 जुलाई पांच नए हॉटस्पॉट बनाए गए

आज बाबतपुर थाना बड़गॉव, गौरीगंज थाना भेलूपुर, अशोकपुरम थाना शिवपुर 03 रेडजोन के हॉट स्पाट आरेन्ज जोन में आ गये है

अब तक जनपद में कुल 247 हॉट स्पाट बनाये गये है, 127 ग्रीनजोन में है

आरेन्ज जोन में 19 हॉट स्पाट है

रेड जोन में 101 हॉट स्पाट है, एक्टिव हॉट स्पाट की संख्या 120 हैं


          जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि सुल्तान थाना रामनगर, सेवक राम सदावार्सी गली ठठेरी बाजार चौक, आलोक नगर कालोनी मीरापुर थाना रोहनिया, कश्मीरीगंज खोजवॉ थाना भेलूपुर, त्रिलोचन बाजार मछोदरी पार्क थाना आदमपुर 05 नये हॉटस्पॉट बनाये जायेंगे। आज बाबतपुर थाना बड़गॉव, गौरीगंज थाना भेलूपुर, अशोकपुरम थाना शिवपुर 03 रेडजोन के हॉट स्पाट आरेन्ज जोन में आ गये है। अवधगिरी सोनारपुरा थाना भेलूपुर, डीकापुरा थाना चौबेपुर, एआईआर बटुआपुर थाना चोलापुर, मोतीझील थाना भेलूपुर, जानकी नगर थाना भेलूपुर, पियरी पोखरी थाना चेतगंज, एवं काशीपुरा थाना कोतवाली कुल 07 हॉट स्पाट आज ग्रीन जोन में आ चुके है। अब तक जनपद में कुल 247 हॉट स्पाट बनाये गये है। ग्रीनजोन में 127 हॉट स्पाट है। आरेन्ज जोन में 19 हॉट स्पाट है। रेड जोन में 101 हॉट स्पाट है। एक्टिव हॉट स्पाट की संख्या 120 है।
         जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के अन्तर्गत हाल के दिनों में पाजीटिव मरीज मिलने पर घोषित किये गये हॉट स्पाट क्षेत्रों में त्वरित रूप से निरोधात्मक कार्यवाही करते हुये सेनेटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है एवं स्वास्थ्य शिक्षा दी जा रही है। कान्टेक्ट ट्रेसिंग के अन्तर्गत पाजीटिव मरीज के घर के सदस्यों एवं उनके निकट सम्पर्क मे आने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है एवं उनका सैम्पलिंग भी कराया जा रहा है। इनके सहित क्षेत्रीय निवासियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग किया जा रहा है। पाजीटिव मरीज के परिवार के सदस्यों तथा उनके निकट सम्पर्क मे आने वाले चिन्हित व्यक्तियों को होम कोरोनटाइन हेतु कड़ाई से निर्देशित किया जा रहा है तथा उन्हें इस आशय की लिखित सूचना देते हुए उनके घर पर सम्बन्धित पोस्टर भी चस्पा किया जा रहा है। उन्होंने हॉटस्पॉट क्षेत्रों में अब तक किए गए कार्यवाही के संबंध में विस्तार से अवगत कराते हुए बताया कि चन्द्रिका नगर कालोनी में डा0 सौम्या नवल के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 52 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच की गयी। अब तक 1843  व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच  की गयी। महावीर बिहार, भगवानदास कालोनी में डा0 सौम्या नवल के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 60 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच की गयी। अब तक 1101 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच  की गयी। गॉधी नगर में डा0 सौम्या नवल के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 50 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच की गयी। अब तक 516 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच  की गयी। न्यू गुजराती गली में डा0 सौम्या नवल के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 149 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच की गयी। अब तक 301 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच की गयी। सील नगर, महमूरगंज में डा0 ममता पाण्डेय के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 30 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच की गयी। अब तक 540 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच  की गयी। न्यू कालोनी ककरमत्ता में डा0 ममता पाण्डेय के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 18 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच की गयी। अब तक 165 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच  की गयी। लोदीपुरा कालोनी सदर बाजार में डा0 हेमलता के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा अब तक 202 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच  की गयी। सोनारपुरा में डा0 मनीषा पाण्डेय के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 35 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी । अब तक 773 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। बघड़ा, सोनारपुरा में डा0 मनीषा पाण्डेय के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 40 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच की गयी। अब तक 687 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच की गयी। सरायनन्दन में डा0 मनीषा पाण्डेय के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 60 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच की गयी। अब तक 108 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच  की गयी। हौज कटोरा में डा0 सुधा शुक्ला के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा अब तक 912 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। रामापुरा में डा0 सुधा शुक्ला के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 274 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच की गयी। अब तक 790 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच  की गयी। औसानगंज में डा0 सुधा शुक्ला के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 1188 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 1988 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। पंचवटीकुंज, कज्जाकपुरा में डा0 रेनू सिन्हा के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 45 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच की गयी। अब तक 217 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच की गयी। गोविन्दपुर में डा0 कार्तिकेय सिंह के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 142 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 466 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच  की गयी।
भुलेटन, बेनिया में डा0 कार्तिकेय सिंह के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 135 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 2044 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच  की गयी। छत्तेतला में डा0 कार्तिकेय सिंह के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 172 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 1249 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच  की गयी। रिजवीगली में डा0 कार्तिकेय सिंह के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 159 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 519 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच  की गयी। नया पानदरीबा, कालीमहल में डा0 कार्तिकेय सिंह के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 167 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच की गयी। अब तक 742 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच  की गयी। भैरव नक्कास में डा0 निधी गुप्ता के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा अब तक 373 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच की गयी। अजय बिहार कालोनी, टकटकपुर में डा0 संगीता मौर्या के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा अब तक 1384 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच  की गयी।मधुकुंज महावीर रोड के डा0 संगीता मौर्या के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 208 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच की गयी। अब तक 1348 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच की गयी। गिरीनगर में डा0 जैश्मीन के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा अब तक 1242 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच  की गयी। महावीर कालोनी- डा0 जैश्मीन के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 190 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 190 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच  की गयी। प्रेमचन्द्र नगर कालोनी में डा0 मंजू सिन्हा के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 225 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच की गयी। अब तक 7135 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच की गयी। सुत्तटोला, चौखम्भा में डा0 निधी पाण्डेय के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा अब तक 399 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच की गयी। गोलघर में डा0 निधी गुप्ता के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा अब तक 428 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच  की गयी। गनेश्वर गली, भैरोनाथ में डा0 निधी गुप्ता के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 78 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 78 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच  की गयी। नीची ब्रम्हपुरी में डा0 निधी गुप्ता के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 23 व्यक्तियां की थर्मल स्कैनिंग की गया। अब तक 486 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच  की गयी। बॉस फाटक में डा0 निधी गुप्ता के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 29 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 279 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच  की गयी। सदरमहल मुकीमगंज में डा0 निधी गुप्ता के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 31 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 264 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच की गयी। दूध विनायक पंचगंगा घाट में डा0 निधी गुप्ता के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 26 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 151 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच की गयी। हुकुलगंज में डा0 प्रीती यादव के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 250 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच की गयी। अब तक 2112 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच  की गयी। चौकाघाट में डा0 प्रीती यादव के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 285 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच की गयी। अब तक 285 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच  की गयी। नई बाजार, खोजवॉ- डा0 मधु सिंह के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 90 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 576 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। सुमेश्वर नगर में डा0 अनिला सिंह के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 13 व्यक्तियों की थर्मल स्कैंनंग की गयी। अब तक 560 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अशोकपुरम कालोनी में डा0 अनिला सिंह के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा अब तक 115 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। चॉदमारी में डा0 अनिला सिंह के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 33 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 33 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। स्वास्तिक गार्डेन पुरानी चुंगी में डा0 अनिला सिंह के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा अब तक 30 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। विद्याधाम कालोनी शिवपुर में डा0 अनिला सिंह के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा अब तक 208 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। गौरीगंज में डा0 मनीषा पाण्डेय के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 25 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 343 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। जनकपुरी में डा0 अनिला सिंह के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा अब तक 77 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी।माधोपुर, सिगरा में डा0 मधु पाण्डेय के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 100 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 1958 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। निराला नगर शिवपुरवॉ में डा0 मधु पाण्डेय के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 109 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 579 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। लहरतारा में डा0 मधु पाण्डेय के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 40 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 455 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। चन्दुऑसट्टी में डा0 मधु पाण्डेय के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 90 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 610 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। गोपालगंज, औसानगंज में डा0 सुदर्शन जायसवार के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 10 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 195 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। जुगुलटोला, कोयला बाजार में डा0 सुदर्शन जायसवार के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 10 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 462 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। घसियारी टोला में डा0 सुदर्शन जायसवार के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा अब तक 212 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अम्बियामण्डी में डा0 फरहाना शम्स के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 35 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 269 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। गुलाबकुॅज बठियारी रोड में डा0 ममता पाण्डेय के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 65 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 266 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। नाथूपुर में डा0 ममता पाण्डेय के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 84 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 118 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। नेवादा में डा0 ममता पाण्डेय के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 65 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 65 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। औसानगंज में डा0 साबिया खातून के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 34 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 34 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। डिगहर (घोसिला) (विकास खण्ड सेवापुरी) कबइस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 126 घरो से 700 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। लेढ़वाई (विकास खण्ड सेवापुरी) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 195 घरो से 868 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। सिरहिरा (विकास खण्ड सेवापुरी) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। आज 30 घरो से 105 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 526 घरो से 2303 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। चाहीं/चौबेपुरखुर्द (विकास खण्ड चोलापुर) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 398 घरों के 2724 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। धरसौना (विकास खण्ड चोलापुर) में इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 442 घरो से 2791 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच की गयी। खुटहॉ (विकास खण्ड चोलापुर) में इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 134 घरो से 817 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच की गयी। सहडी (विकास खण्ड चोलापुर) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 425 घरो से 3284 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच की गयी। चोलापुर (विकास खण्ड चोलापुर) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 261 घरों से 1989 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। सुल्तानीपुर (विकास खण्ड चोलापुर) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 45 घरों से 282 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। विरनाथीपुर (विकास खण्ड चोलापुर) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 92 घरों से 736 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। पहाड़पुर (विकास खण्ड चोलापुर) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 199 घरों से 1296 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। भिदूर (विकास खण्ड चोलापुर) केवइस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 44 घरों से 361 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अईली (विकास खण्ड चिरईगॉव) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 333 घरो से 1995 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। बीकापुर (विकास खण्ड चिरईगॉव) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 172 घरो से 1019 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। नन्दनगर कालोनी, आशापुर के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। यहॉ पर अब तक 54 घरों से 274 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। बाबतपुर (विकास खण्ड पिण्डरा) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 06 घरों के 86 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्कैनिंग की गयी। बढ़ौना (विकास खण्ड पिण्डरा) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 18 घरों के 115 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्कैनिंग की गयी। रामपुर, बसनी (विकास खण्ड बड़ागॉव) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है।अब तक 171 घरों के 870 व्यक्तियों का थर्मल स्कैनिंग की गयी। सगुनहा (विकास खण्ड बड़ागॉव) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 13 घरो से 65 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। खरगीपुर (विकास खण्ड बड़ागॉव) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। आज 33 घरो से 177 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। भवानीपुर (विकास खण्ड हरहुआ) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 297 घरों के 1638 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी।भठौली (विकास खण्ड हरहुआ) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 598 घरों के 3972 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। औसानपुर (विकास खण्ड हरहुआ) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 337 घरों से 1999 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी।
वी0डी0ए0कालोनी, बड़ालालपुर चॉदमारी (विकास खण्ड हरहुआ) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।अब तक 308 घरों से 1430 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। चॉदमारी (विकास खण्ड हरहुआ) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 299 घरों से 1513 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। रसूलपुर (विकास खण्ड हरहुआ) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 219 घरों से 1486 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। शीतल नगर कालोनी (विकास खण्ड हरहुआ) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। यहॉ आज 100 घरों से 468 लोगों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 200 घरों से 1029 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अमरा खैरा (विकास खण्ड काशीविद्यापीठ) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। यहॉ पर अब तक 26 घरों के 91 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी।कृष्णापुरी कालोनी, मण्डुआडीह (विकास खण्ड काशीविद्यापीठ) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 49 घरों के 288 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। नथ्थुपुर (विकास खण्ड काशीविद्यापीठ) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 62 घरों के 302 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्कैनिंग की गयी। गोविन्दपुर (विकास खण्ड काशीविद्यापीठ) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 46 घरों के 262 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्कैनिंग की गयी। हरिहरपुर, मॉ कालिका कालोनी (विकास खण्ड काशीविद्यापीठ) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। अब तक 29 घरों के 99 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्कैनिंग की गयी।
चुरामनपुर, मरहोत्रा नगर (विकास खण्ड काशीविद्यापीठ) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण कार्य किया जा रहा है। अब तक 21 घरों के 122 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्कैनिंग की गयी। रोहनिया (विकास खण्ड काशीविद्यापीठ) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 54 घरों के 231 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्कैनिंग की गयी। महेशपुरा चोरवाबारी (विकास खण्ड काशीविद्यापीठ) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 36 घरों के 153 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्कैनिंग की गयी। नाथूपुर (विकास खण्ड काशीविद्यापीठ) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 47 घरों के 175 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्कैनिंग की गयी। सुसुवाही (विकास खण्ड काशीविद्यापीठ) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 28 घरों के 161 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्कैनिंग की गयी। आज क्लस्टर कन्टेनमेन्ट कार्य के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग की 27 टीमों द्वारा 236 क्लस्टरों से 3524 घरों का सर्वे किया गया ताकि बाहर से यात्रा कर के आये व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमण से मिलते जुलते लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान हो सके। इन क्लस्टरों में जनसमुदाय के संवेदीकरण का भी कार्य किया गया।

संवाददाता :- रवि कौशिक
वाराणसी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.