विकासखंड मियागंज के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत औराई के ग्राम महमूदपुर में बने गौशाला में वृक्षारोपण का कार्य नाग पंचमी के अवसर पर ग्राम प्रधान प्रेम कुमार सिंह के द्वारा कराया गया। जिसमें शीशम के 10 फीट की ऊंचाई के पौधे लगवाए गए। जिन्हें लगाने के लिए 2 फीट की लंबाई चौड़ाई तथा गहराई के गड्ढे खुदवाये गए जिसमें गोबर की खाद डलवाने के बाद वृक्षारोपण का कार्य किया गया तथा ट्री गार्ड भी लगवाए गए जिससे कि कोई जानवर पौधों को नुकसान न पहुंचा सकें।
मियागंज उन्नाव से रंजीत कुमार मौर्य की रिपोर्ट।