ग्राम पंचायत औराई में मनरेगा के तहत कराया जा रहा है समोच्च बंदी का कार्य मियागंज उन्नाव

ग्राम पंचायत औराई में मनरेगा के तहत कराया जा रहा है समोच्च बंदी का कार्य मियागंज उन्नाव।

विकासखंड मियागंज के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत औराई में मनरेगा के तहत समोच्च बंदी का कार्य  शुरू कराया गया।
औराई में यह कार्य बलदेव के खेत से रामखेलावन के खेत तक दूरी 600 मीटर तथा चौड़ाई 7 मीटर के मानक के आधार पर रास्ते का कार्य कराया जा रहा है। इसमें मनरेगा जॉब कार्ड धारक श्रमिकों को काम पर रखा गया है तथा बाहर से आए हुए प्रवासी श्रमिकों को भी रोजगार का अवसर गांव में ही मुहैया कराया गया है। गांव में ही रोजगार पाकर प्रवासी श्रमिकों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। कोविड-19 महामारी को देखते हुए उनकी सुरक्षा के लिए सरकार की सुरक्षा गाइडलाइंस का भी ध्यान रखा जा रहा है जिसमें चेहरे पर मास्क लगवा कर तथा दो 2 मीटर की दूरी पर रखकर कार्य करवाया जा रहा है।
इस मौके पर रोजगार सेवक श्रवण कुमार सिंह तथा रंजीत कुमार मौर्य मौजूद रहे।


मियागंज उन्नाव से आशीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.