विकासखंड मियागंज उन्नाव के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत औराई के समस्त गांव व मजरों में कराया गया सैनिटाइजेशन का कार्य। कोविड-19 की सक्रियता लगातार गांव की तरफ तीव्र गति से बढ़ रही है जोकि ग्रामीण इलाकों के लिए अच्छा संकेत नहीं है सरकार भी समय-समय पर इस महामारी को ध्यान में रखते हुए तमाम प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराती रही है और समय-समय पर गांव में दवाई छिड़काव का कार्य भी कराती रही है। आज पुनः एक बार फिर से ग्राम पंचायत औराई के समस्त गांव महमूदपुर ,शाहाबाद, भगवानदीन खेड़ा, औराई तथा गौराखुर्द में सैनिटाइजेशन का कार्य सफाई कर्मचारी भैयालाल व मेवालाल के द्वारा किया गया।
मियागंज उन्नाव से रंजीत कुमार मौर्य की रिपोर्ट।
मियागंज उन्नाव से रंजीत कुमार मौर्य की रिपोर्ट।