जीएसए न्यूज़ के विशेष संपादक/दैनिक भारत का उजाला के ब्यूरो चीफ शादाब अली के साले फरहान सफवीं का आकाश्मिक एक्सीडेंट के माध्यम से परिनिर्वाण हो जाने पर जीएसए न्यूज़ परिवार में छायी शोक की लहर
एसडीएम बांगरमऊ अक्षत वर्मा कानूनगो पुरवा उमाशंकर कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय संयुक्त सचिव शशांक शेखर शुक्ला भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री रहीस खा पप्पू, पत्रकार मुकुल गोंड,ब्यूरो चीफ , जीएसए न्यूज़ संपादक,राम मिलन सिंह बौद्ध, जीएसए न्यूज़ मण्डल प्रभारी रंजीत कुमार मौर्य, पत्रकार दिलीप कुमार पत्रकार,राम नरेश राजवंसी,पत्रकार अंकित शुक्ला ,जे एन शुक्ला,
मकसूद सफीपुर समाजवादी पार्टी विधानसभा अध्यक्ष ने भी शोक व्यक्त किया।
इनकी नमाजे जनाजा जुमे की नमाज के बाद 2 बजें अदा की जायेगी