आवश्यकता अविष्कार की जननी

भारत में जब कोरोना के आकंडे 15 लाख के करीब पहुंच गये। 24 घण्टों में 50 हजार नये कोरोना मामले सामने आने लगे हैं। एक तरफ जहां दुनिया के सभी देश कोरोना से लडने के लिए बेहतर स्वास्थ व्यवस्था, अस्पतालों का निर्माण करा रही हैं। कोरोना पर नियंत्रण के लिए काम कर रही हैं।  वही भारत सरकार मन्दिर निर्माण  कर कोरोना को जड से खत्म करने की योजना पर काम कर रही है। आवश्यकता अविष्कार की जननी है अर्थात कोरोना को खत्म/नियंत्रण करने के लिए मन्दिर निर्माण जरूरी है नाकि अस्पताल निर्माण ।


_इससे पहले प्रधानमंत्री महोदय ने ताली, थाली, पटाखे बजवाए थे। फिर दीप,मोमबत्ती, टार्च जलवाए थे लेकिन ये बेशर्म कोरोना है कि भारत से जाने का नाम नहीं लेता। खैर अब तो मन्दिर निर्माण के साथ ही कोरोना चीन वापस चला जाएगा। यदि फिर भी नहीं गया तो 5 अगस्त को संघ प्रमुख घर घर दीप जलवाकर कोरोना का नाम निशान मिटाने वाले हैं।_

जबतक इनलोगो के जैसे नमूने सत्ता में सत्ता के आसपास या सत्ताधारी लोगों के सलाहकार रहेंगे। भारत का बंटाधार होता रहेगा।

शाक्य बीरेन्द्र मौर्य

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.