कानपुर. सुजात गंज रेल बाजार मे प्रशासन के निर्देशों के क्रम मे सी ओ केन्ट आर के चतुर्वेदी के निर्देशन मे मुस्लिम धर्म गुरुओं एवं मुस्लिम समुदाय के संभ्रांत नागरिको के साथ बकरीद के पावन पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से इंस्पेक्टर रेल बाजार दधीबल तिवारी व एल आई यू संजीव दीक्षित ने कोरोना आपदा को ध्यान मे रखते हुए सभी को ईद उल जुहा के मौके पर सामूहिक कुर्बानी ना किय जाने तथा प्रतिबन्धित पशुओं की कुर्बानी ना किये जाने की वात बताई.प्रभारी निरीक्षक डी बी तिवारी ने संबोधन करते कहा कोरोना खतरे के कारण बकरीद पर सामूहिक नमाज नहीं पढ़ी जाएगी.तथा कोई भी व्यक्ति खुले मे कुर्बानी नहीं करेगा कुर्बानी बन्द स्थान पर्दे के अन्दर की जाएगी. इस मौके पर लोगों ने अवशेष डालने के लिय नगर निगम द्वारा कंटेनर रखवाने की मांग की.. जिस सम्बन्घ मे संजीव दीक्षित ने बताया कि नगर निगम को कंटेनर रखवाने के लिय अवगत करा दिया गया. इस मौके पर पवन कुमार दुबे राजकुमार रावत जेदान सिंह आदि मौजूद थे।
ब्यूरो प्रमुख वीरेंद्र कुशवाहा