प्रशासन की बड़ी लापरवाही फिरौती के मांगे गए 30 लाख रुपए लेकर बदमाश फरार, युवक को भी नहीं छोड़ा

  कानपुर बर्रा इंस्पेक्टर रणजीत राय की बड़ी नाकामी।सिंघम बनने के चक्कर मे अपहरणकर्ताओं को 30 लाख रुपए की भारी भरकम राशि भी दिलवा दिया और अपह्रत को भी नही छुड़वा सके हाईवे से फिंकवा दिए फिरौती के ३० लाख रुपये। बदमाश पैसे लेकर फरार, अपहृत युवक को भी नहीं छोड़। बर्रा इंस्पेक्टर रणजीत राय बोले तबादला ही तो होगा। परिजनों ने मकान बेच कर जुटाई थी रकम।
दक्षिण पुलिस की बड़ी नाकामी आयी सामने।
पुलिस के सामने फिरौती की रकम लेकर फरार हुए बदमाश
अपह्रत युवक नही हुआ बरामद,परिजन परेशान।
मकान बेच कर परिजनों ने जुटाए थे 30 लाख रुपए।
पुलिस पर लगता रहा लापरवाही का आरोप।
पीड़ित परिवार ने एसएसपी कार्यालय में दिया धरना।
बर्रा थाना क्षेत्र से 20 दिन पहले लापता हुआ था युवक
एसपी दक्षिण अर्पणा गुप्ता ने कहा बैग में नही थे पैसे
अपनी लापरवाही छुपाती नजर आई एसपी दक्षिण अपर्णा गुप्ता।
पीड़ित ने लगाया एसपी साउथ पर सांत्वना देने की जगह डांटने का आरोप ।
बर्रा पुलिस के साथ फिरौती देने गया था पीड़ित परिवार के लोग पुलिस अपहरणकर्ता को नहीं पकड़ पाई और अपह्रत युवक नही हुआ बरामद ।


संवाददाता :- रवि कौशिक वराणसी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.