पान मसाले में बांझपन लाने वाले गेमबीयर को किसकी आज्ञा से मिलाया जा रहा है...ज्योति बाबा
कानपुर 30 जून l केवल कानपुर की 87 प्रतिशत आबादी तंबाकू जनित पदार्थों के सेवन के चपेट में आकर स्मार्ट कैंसर सिटी बना रही है पान मसाले का सेवनकर्ता जगह जगह थूक कर करोना महामारी को विकराल बना रहा है परिणाम स्वरुप प्रतिदिन शासन व प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के सहयोग से यशोदा नगर बाईपास पर सोशल डिस्टेंसिंग के तहत कोरोना मिटाओ नशा हटाओ पेड़ लगाओ अभियान के अंतर्गत नशा एवं करोना मुक्त भारत के लिए महाशपथ कार्यक्रम के आयोजन के बाद हुई स्वास्थ्य सभा में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कहीं,ज्योति बाबा ने आगे कहां की लड़कियों और बच्चियों में कैंसरकारक पान मसाला सेवन की लत खतरनाक स्तर तक बड़ चुकी है जिसके चलते परिवार में तनाव और अलगाव बढ़ रहा है l लड़कियों में भी मुख कैंसर के रोगी बहुतायत से प्राप्त हो रहे हैं पान मसाला तंबाकू सिगरेट के सेवनकर्ता कि रोग प्रतिरोधक क्षमता जहां पहले ही कम रहती है उसपर करोना वायरस का आक्रमण जिंदगी और मौत के बीच खड़ा कर देता है आमतौर पर देखा गया है जब तक फेफड़ों के कैंसर की जांच होती है तब तक कैंसर अंतिम स्टेज में पहुंच जाता है,इसीलिए पान मसाला, तंबाकू,सिगरेट को जीवन से निकाले और शाकाहार को अपनाएं l राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री व प्रदेश प्रभारी दीपक सोनकर ने कहा कि बच्चों के बचपन को नशे के प्रचलित विभिन्न रुपों से ना बचाया गया,तो भावी पीढ़ी को अपनी आंखों के सामने भारतीय मूल्यों परंपराओं को नष्ट करते हुए देखने को विवश हो जाएंगे l अभी भी वक्त है अपने-अपने घरों से बच्चों को नशे के रोग में जाने से बचाने हेतु हर स्तर पर काम करें l प्रदेश संगठन मंत्री सोनू मलिक ने कहा कि मोदी जी ने मन की बात में कई बार नशे के दुष्परिणामों से होने वाले युवा भारत के नुकसान पर गंभीर चिंता प्रकट की है,इसीलिए हमें एक सामाजिक जागरूकता का आंदोलन सामूहिक रुप से चलाना विकसित भारत बनाने के लिए जरूरी है l राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी जिला अध्यक्ष रवि राजपूत ने सभी को नशा मुक्त युवा भारत के लिए समर्पित रहने पर आभार व्यक्त किया l इससे पूर्व योग गुरू ज्योति बाबा ने सभी को कोरोना एवं नशा मुक्त युवा भारत की महाशपथ दिलाई l
अन्य प्रमुख सर्वश्री रवि राजपूत आदित्य तिवारी सौरव वर्मा मोनू सविता अभिषेक गहरवार मुन्ना चोरसिया इत्यादि थे l
मुन्ना चौरसिया
मीडिया प्रभारी
सोसाइटी योग ज्योति इंडिया
कानपुर 30 जून l केवल कानपुर की 87 प्रतिशत आबादी तंबाकू जनित पदार्थों के सेवन के चपेट में आकर स्मार्ट कैंसर सिटी बना रही है पान मसाले का सेवनकर्ता जगह जगह थूक कर करोना महामारी को विकराल बना रहा है परिणाम स्वरुप प्रतिदिन शासन व प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के सहयोग से यशोदा नगर बाईपास पर सोशल डिस्टेंसिंग के तहत कोरोना मिटाओ नशा हटाओ पेड़ लगाओ अभियान के अंतर्गत नशा एवं करोना मुक्त भारत के लिए महाशपथ कार्यक्रम के आयोजन के बाद हुई स्वास्थ्य सभा में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कहीं,ज्योति बाबा ने आगे कहां की लड़कियों और बच्चियों में कैंसरकारक पान मसाला सेवन की लत खतरनाक स्तर तक बड़ चुकी है जिसके चलते परिवार में तनाव और अलगाव बढ़ रहा है l लड़कियों में भी मुख कैंसर के रोगी बहुतायत से प्राप्त हो रहे हैं पान मसाला तंबाकू सिगरेट के सेवनकर्ता कि रोग प्रतिरोधक क्षमता जहां पहले ही कम रहती है उसपर करोना वायरस का आक्रमण जिंदगी और मौत के बीच खड़ा कर देता है आमतौर पर देखा गया है जब तक फेफड़ों के कैंसर की जांच होती है तब तक कैंसर अंतिम स्टेज में पहुंच जाता है,इसीलिए पान मसाला, तंबाकू,सिगरेट को जीवन से निकाले और शाकाहार को अपनाएं l राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री व प्रदेश प्रभारी दीपक सोनकर ने कहा कि बच्चों के बचपन को नशे के प्रचलित विभिन्न रुपों से ना बचाया गया,तो भावी पीढ़ी को अपनी आंखों के सामने भारतीय मूल्यों परंपराओं को नष्ट करते हुए देखने को विवश हो जाएंगे l अभी भी वक्त है अपने-अपने घरों से बच्चों को नशे के रोग में जाने से बचाने हेतु हर स्तर पर काम करें l प्रदेश संगठन मंत्री सोनू मलिक ने कहा कि मोदी जी ने मन की बात में कई बार नशे के दुष्परिणामों से होने वाले युवा भारत के नुकसान पर गंभीर चिंता प्रकट की है,इसीलिए हमें एक सामाजिक जागरूकता का आंदोलन सामूहिक रुप से चलाना विकसित भारत बनाने के लिए जरूरी है l राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी जिला अध्यक्ष रवि राजपूत ने सभी को नशा मुक्त युवा भारत के लिए समर्पित रहने पर आभार व्यक्त किया l इससे पूर्व योग गुरू ज्योति बाबा ने सभी को कोरोना एवं नशा मुक्त युवा भारत की महाशपथ दिलाई l
अन्य प्रमुख सर्वश्री रवि राजपूत आदित्य तिवारी सौरव वर्मा मोनू सविता अभिषेक गहरवार मुन्ना चोरसिया इत्यादि थे l
मुन्ना चौरसिया
मीडिया प्रभारी
सोसाइटी योग ज्योति इंडिया