कोटेदार पर कार्यवाही के लिए डर रहा पूर्ति विभाग

शिकातयतों का लग रहा अंबार, फिर भी जिम्मेदार बन रहे अंजान।
दबंग कोटेदार खुद को पूर्ति विभाग का बेहद करीबी बताकर ग्रामीणों को दिखाता अपना रौब


हरदोई-ब्यूरो:
कोटेदार की दबंगई के आगे जिम्मेदार पूरी तरह नतमस्तक नजर आ रहे है। एेसे में शिकायतकर्ताओं का अधिकारियों से मोहभंग हो रहा है। उधर दबंग कोटेदार पर कार्रावई न होने से उसके हौसला सातवें आसमान पर पहुंच गए है।

मालूम हो कि पिछले दिनों ताजा मामला यहां जिले के सुरसा ब्लाॅक की ग्राम पंचायत सुगवां का है। जहां पर कोटेदार धाकड सिंह अपनी दबंगई के बल से गरीबों का राशन हडपने में जुटा है। कही सर्वर की समस्या तो कही कम आवंटन की बात कहकर राशन देने से इनकार कर रहा है इतना ही नही वह अपनी दबंगई के चलते राशन के एवज में मनमाने दाम वसूल रहा है। ग्रामीणों द्वारा शिकायतों का असर नही पड रहा है। पिछले दिनों दर्जनों ग्रामवासियों ने जिला मुख्यालय पहुंच कर अफसरों से गुहार लगाई । फिर भी नतीजा शून्य रहा,ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार अपने निजी सिस्टम के जरिए मनमानी करने पर उतारू है। कार्रवाई न होने से ग्रामाणों में जिला प्रशासन पर के प्रति रोष व्याप्त है उधर इस बाबत में जब डीएसओ संजय कुमार पाण्डेय से वार्ता करनी चाही तो उनसे सम्पर्क नही हो सका है।


रिपोर्ट: उत्तम अवस्थी (गौरेश)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.