गोंडा से अपहरण हुआ बच्चा सकुशल बरामद

एसटीएफ से बदमाशों की हुई मुठभेड़ उत्तरप्रदेश के गोण्डा से इस वक्त की बड़ी खबर


गोंडा में कारोबारी के बच्चे के अपहरण का मामला-


एसटीएफ और पुलिस की अपहर्ताओं से मुठभेड़-
दो आरोपियों के पैर में लगी गोली, कुल चार आरोपी गिरफ्तार-


अगवा हुआ बच्चा सकुशल बरामद-
गोंडा के करनैलगंज में हुई मुठभेड़-
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में

(1) सूरज पांडे पुत्र राजेंद्र पांडे निवासी शाहपुर थाना परसपुर जनपद गोंडा हाल मुकाम सकरोरा थाना करनैलगंज जनपद गोंडा

(2 )छवि पांडे पत्नी सूरज पांडे पता उपरोक्त
(3)उमेश यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी सकरोड़ा पूर्वी थाना करनैलगंज जनपद गोंडा

(4)दीपू कश्यप पुत्र राम नरेश कश्यप निवासी सोनवारा थाना करनैलगंज जनपद गोंडा
 गोंडा में बच्चे के अपहरण का मामला, एसीएस गृह अवनीश अवस्थी ने की घोषणा, रेस्क्यू करने वाली टीम को इनाम, टीम को 2 लाख का इनाम दिया जाएगा, पुलिस और STF को 2 लाख का इनाम दिए जाने की घोषणा की गई।

 संवाददाता:- रवि कौशिक वाराणसी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.