देहरादून: घर में सो रहे परिवार पर बरपा कुदरत का कहर, एक पल में जिंदा दफन हो गईं चार जिंदगियां,
शादाब अली की रिपोर्ट
देहरादून में मंगलवार रात को हुए दर्दनाक हादसे ने सबको हिला कर रख दिया।शहर कोतवाली क्षेत्र की इंदिरा कॉलोनी (चुक्खुवाला) में मकान ढहने से किराये पर रह रही चकराता निवासी गर्भवती महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। भारी बारिश में मकान पर एक बिल्डिंग की साइट का पुश्ता गिरने से हादसा हुआ। जिससे मकान पूरी तरह जमींदोज हो गया।
एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर एक बच्चे और पुरुष को मलबे से सकुशल बाहर निकाल कर कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया। उसके बाद चार शव बरामद किए। अंतिम शव 10 घंटे बाद निकाला जा सका। हादसा मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे हुआ। विकास भवन के समीक्षा अधिकारी पंकज मैसी का मकान इंदिरा कॉलोनी में है।
इसके एक हिस्से में चकराता निवासी विरेंद्र सिंह और दूसरे हिस्से में चकराता का ही शांति उर्फ समीर चौहान परिवार के साथ किराये पर रह रहा था। विरेंद्र निजी बैंक में सुरक्षाकर्मी हैं। मंगलवार शाम वह ड्यूटी पर गया हुआ था। उसके बाद मकान में विरेंद्र की पत्नी विमला, बेटा कृष व बेटी सृष्टि और समीर चौहान, उनकी नौ माह की गर्भवती पत्नी किरन और बहन प्रमिला सोए हुए थे।
शादाब अली की रिपोर्ट
देहरादून में मंगलवार रात को हुए दर्दनाक हादसे ने सबको हिला कर रख दिया।शहर कोतवाली क्षेत्र की इंदिरा कॉलोनी (चुक्खुवाला) में मकान ढहने से किराये पर रह रही चकराता निवासी गर्भवती महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। भारी बारिश में मकान पर एक बिल्डिंग की साइट का पुश्ता गिरने से हादसा हुआ। जिससे मकान पूरी तरह जमींदोज हो गया।
एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर एक बच्चे और पुरुष को मलबे से सकुशल बाहर निकाल कर कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया। उसके बाद चार शव बरामद किए। अंतिम शव 10 घंटे बाद निकाला जा सका। हादसा मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे हुआ। विकास भवन के समीक्षा अधिकारी पंकज मैसी का मकान इंदिरा कॉलोनी में है।
इसके एक हिस्से में चकराता निवासी विरेंद्र सिंह और दूसरे हिस्से में चकराता का ही शांति उर्फ समीर चौहान परिवार के साथ किराये पर रह रहा था। विरेंद्र निजी बैंक में सुरक्षाकर्मी हैं। मंगलवार शाम वह ड्यूटी पर गया हुआ था। उसके बाद मकान में विरेंद्र की पत्नी विमला, बेटा कृष व बेटी सृष्टि और समीर चौहान, उनकी नौ माह की गर्भवती पत्नी किरन और बहन प्रमिला सोए हुए थे।