चंदौली जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बड़ा फैसला अत्यधिक संक्रमण वाले इकालों में 23 जुलाई तक सम्पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान

चंदौली जनपद में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी जनपद के अत्यधिक संक्रमण वाले इकालों में 23 जुलाई तक सम्पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है। लगातार बढ़ रहे मरीजों को ध्यान में रखकर जिलाधिकारी ने जनपद के पंडित दिनदयाल उपाध्याय नगर पालिका के भीड़भाड़ व अत्यधिक संक्रमण मिलने वाली जगहों पर लॉकडाउन का ऐलान करते हुए इन जगह पर संचालित कार्यों व लोगों के आवागमन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया।

जिलाधिकारी ने चंदौली के इन जगहों पर लगाया लॉकडाउन
पीडीडीयू जीटीआर ब्रिज बैरियर से नगर पालिका होते हुए काली महाल चौराहा से शाहकुटी होते हुए सब्जी मंडी से फायर बिग्रेड तक का क्षेत्र।

मोहल्ले-सब्जी मंडी, जीटी रोड, गल्ला मंडी, काली महाल, कसाब महाल, मैनाताली व न्यू महाल तहसील पंडित दीन दयाल के सतपोखरी दुल्हीपुर से चंदासी से गणेश आटा चक्की के पास मलोखर बार्डर। तहसील पीडीडीयू से पडाव जलीलपुर क्षेत्र से डाट पुल, पडाव चौराहा, बहादुरपुर रोड पानी टंकी, मढ़िया बहादुर से भुपौली (प्रभावित मोहल्ले चौरहट रामनगर रोड वाला कुछ हिस्सा, सम्पूर्ण पडाव चौराहा, मढिया गांव व बहादुर रोड का कुछ हिस्सा)

नगर पंचायत चंदौली के वार्ड दो व वार्ड 10 के बैरेकेडिंग युक्त मोहल्ले।इन क्षेत्रों पर यह रहेंगे प्रतिबंध आपातकालीन छोड़ कर सभी कार्य बंद रहेंगे। इस दौरान निजी, दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया व बाइक, साइकिल संचालन पूर्णतया प्रतिबंधित, सभी लोग अपने-अपने घरों में ही रहेंगे। सभी शैक्षणिक संस्थाने, होटल, निजी प्रतिष्ठान इत्यादि बंद रहेंगे। सभी दुकानें व रेस्टोरेंट व ढ़ावे इत्यादि बंद रहेंगे। इन जगहों पर आवश्यक सेवाओं की होम डिलवरी की सुविधा दी जायेगी। जिसकी सुविधा व ईओ व बीडीओ द्वारा की जायेगी।
मुख्य मंडी सुबह 4 से 7 बजे तक खुलेगी और वें सीधे रिटेल दुकानदारों को ही बेचेंगे, फुटकर ग्राहकों को सीधे सामान मुहैया नहीं करायेंगे। ठेले, खुमचे पर सब्जी लेकर सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे बेचा जायेगा।उक्त आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।


संवाददाता :- रवि कौशिक वाराणसी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.