घनश्याम चंद खरवार के बस्ती मंडल का प्रभारी बनते ही बसपा का हुआ कुनबा विस्तार

पूर्व मंत्री राज किशोर सिंह, पूर्व विधायक राधा-कृष्ण किंग कर सिंह समर्थकों सहित बसपा में हुए शामिल

बसपा सुप्रीमो मायावती जी से मुलाकात के बाद राज किशोर सिंह की हुई घर वापसी

आलापुर अंबेडकरनगर -- बस्ती जिले के पूर्व मंत्री बसपा के वरिष्ठ नेता राज किशोर सिंह उनके भाई बृज किशोर उर्फ डिंपल सिंह तथा बेटे बस्ती जिला पंचायत अध्यक्ष की गुरुवार को बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी से हुई मुलाकात के बाद घर वापसी पर मुहर लग गई पूर्व मंत्री राज किशोर सिंह ने अपने भाई बेटे एवं समर्थकों के साथ सपा छोड़कर बसपा की सदस्यता पुनः ग्रहण कर लिया वही बस्ती जिले की ही कप्तानगंज विधानसभा सीट से 2 बार विधायक एवं बस्ती जिला पंचायत अध्यक्ष तथा दो बार ब्लाक प्रमुख रहे पूर्व विधायक राणा कृष्ण किंकर सिंह ने अपने पुत्र राणा नागेश प्रताप सिंह एवं समर्थकों के साथ बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए पूर्व विधायक राणा कृष्ण किंकर सिंह को मजबूत जमीनी आधार वाला जनप्रिय नेता माना जाता है पूर्व मंत्री राज किशोर सिंह पूर्व विधायक राणा कृष्ण किंकर सिंह के समर्थकों सहित बसपा में शामिल होने में पूर्व सांसद घनश्याम चंद खरवार की बड़ी अहम भूमिका मानी जा रही है। पूर्व सांसद घनश्याम चंद खरवार को अभी हाल में ही बस्ती गोरखपुर एवं अयोध्या मंडल की जिम्मेदारी दी गई है। घनश्याम चंद खरवार को जिम्मेदारी मिलते ही पार्टी के कुनबे का विस्तार शुरू हो गया। पूर्व सांसद घनश्याम चंद खरवार ने कहा कि इन नेताओं के बसपा में शामिल होने से पार्टी को बस्ती मंडल में काफी मजबूती मिलेगी उन्होंने सभी को बधाई भी दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.