अंबेडकर नगर 10 जुलाई l मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल संचारी रोग नियंत्रण अभियान अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय भगोला, कटेहरी पहुंचकर ग्रामीणों की उपस्थिति में सामूहिक बैठक कर व्यवस्थाओं से रूबरू हुए l मंडलायुक्त, जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय भगोला में वृक्षारोपण भी किया गया l इसके उपरांत मंडलायुक्त द्वारा ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार सिंह एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में सामूहिक बैठक किए l विधानसभा कटेहरी मैं संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत 18687 घरों का सर्विलांस टीम द्वारा निरीक्षण किया गया पाया गया l इस दौरान पूछे जाने पर डॉ एस पी सिंह द्वारा घरों के निरीक्षण का सही आंकड़ा न बताए जाने पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जाहिर की l भगोला ग्राम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के कुल 84 लाभार्थी लाभान्वित किए गए थे l सभी कृषकों को ग्राम प्रधान व वीडियो द्वारा 5 से 6 पौधे उपलब्ध करा कर रोपित कराए गए थे l भगोला गांव में में कुल 220 सुलभ शौचालय संचालित थे l भगोला ग्राम में 34 श्रमिक बाहर से आए हुए थे जिनको मनरेगा द्वारा योजना अंतर्गत रोजगार दिया गया है lमंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए जनसामान्य को शत-प्रतिशत योजनाओं से आच्छादित किया जाएl अधिकारीगण अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए जन सामान्य को योजनाओं से आच्छादित करते रहें l उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत एवं संचारी रोग अभियान अंतर्गत सभी ग्राम को स्वच्छ बनाने में कोई कोताही न बरती जाए l। इस दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार, संबंधित वीडियो, संचारी रोग नियंत्रण अभियान हेतु लगाए गए सर्विलांस टीम के समस्त डॉक्टर, एवं संबंधित विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे l
उच्च प्राथमिक विद्यालय भगोला में मण्डलायुक्त ने किया वृक्षारोपण
0
7/11/2020 01:25:00 pm
Tags